उत्तराखण्डगढ़वाल,

उत्तराखंड- सीएम धामी ने 236 अभ्यर्थियों को प्राथमिक सहायक अध्यापक के सौंपे नियुक्ति पत्र, कहा- अब तक दीं 16 हजार सरकारी नौकरियां

  • शुक्रवार को एससीईआरटी सभागार में आयोजित किया गया कार्यक्रम
  • मुख्‍यमंत्री ने कहा कि राज्य का एक भी राजकीय प्राथमिक विद्यालय जर्जर नहीं रहेगा

देहरादून न्यूज- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सरकार ने अभी तक के 16 हजार सरकारी नौकरियां दी हैं। कहा कि राज्य का एक भी राजकीय प्राथमिक विद्यालय जर्जर नहीं रहेगा। विभाग को तत्काल 50 करोड़ की राशि स्वीकृत की जा रही है। जरूरत पढ़ने पर और राशि दी जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी-(बड़ी खबर) जिलाधिकारी वंदना चौहान ने इन अधिकारियों के लिए जारी किया कारण बताओ नोटिस

 

मुख्यमंत्री ने प्राथमिक सहायक अध्यापक के लिए चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र देते हुए कहा कि सरकारी नौकरी प्राप्त करने वाले युवा शिक्षक के रूप में नहीं, बल्कि उस विद्यालय व पंचायत के मालिक बनकर काम करें।

 

आप शिक्षा में नवाचार को शामिल करें, ताकि राज्य के नौनिहाल पहली कक्षा से ही इनोवेशन करने में लगन शील हों। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को एससीईआरटी सभागार में चयनित 236 अभ्यर्थियों को प्राथमिक सहायक अध्यापक के नियुक्तिपत्र सौंपे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड – यहां देखते ही देखते दिल्ली के पर्यटकों की कार पानी के बहाव में बही, पुलिस ने सकुशल किया रेस्क्यू, देखे वीडियो।

 

इस दौरान शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने कहा कि 2906 प्राथमिक सहायक अध्यापक भर्ती की पहली काउंसलिंग में 473 चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिए गए। इसके बाद 18 अगस्त को दूसरे राउंड की काउंसलिंग होगी। बची हुई सीटों पर तीसरी व अंतिम काउंसलिंग होगी।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम धामी ने वन निगम अध्यक्ष गहतोड़ी के काशीपुर आवास में पहुँच उनके स्वास्थय का हाल जाना।

 

चयनित अभ्यर्थियों को पहली नियुक्ति दुर्गम स्कूल में दी गई है। उन्होंने आह्वान किया कि सभी शिक्षक यह ध्येय बना लें कि उन्हें पांच साल नौकरी दुर्गम में करनी है। इस मौके पर शिक्षा सचिव रविनाथ रमन आदि मौजूद रहे।