उत्तराखण्डगढ़वाल,

उत्तराखंड- सीएम धामी ने संभाला मोर्चा, आपदा परिचालन केंद्र पहुंचकर ली जानकारी, केंद्र की भी नजर

चमोली में हिमस्खलन को लेकर अब सीएम धामी ने मोर्चा संभाल लिया है। सीएम अचानक देहरादून में आपदा परिचालन केंद्र पहुंचे और अधिकारियों से हिमस्खलन की घटना की जानकारी ली। इसके बाद वह रात को फिर से केंद्र पहुंचे और बचाव कार्यों की समीक्षा की।

 

सीएम ने कहा कि चमोली में माणा गांव के निकट बीआरओ द्वारा संचालित निर्माण कार्य के दौरान हिमस्खलन की वजह से कई मजदूरों के दबने का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ। आईटीबीपी, बीआरओ और अन्य बचाव दलों द्वारा राहत एवं बचाव कार्य संचालित किया जा रहा है।

हिमस्खलन प्रभावितों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता
मुख्यमंत्री धामी ने मीडिया से बातचीत में बताया कि आईटीबीपी, सेना, जिला प्रशासन, वायुसेना और अन्य एजेंसियां राहत एवं बचाव कार्य में जुटी हुई हैं। खराब मौसम और कम विजिबिलिटी के कारण हेलीकॉप्टर का संचालन फिलहाल संभव नहीं है, लेकिन स्नो एक्सपर्ट्स की सेवाएं ली जा रही हैं। आईटीबीपी की विशेष टीमें लगातार कार्य कर रही हैं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ मानसिक रूप से कमजोर युवक ने फांसी लगाकर दी जान, पहले भी कर चुका है आत्महत्या का प्रयास

 

राज्य और केंद्र सरकार में समन्वय
मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य सरकार लगातार केंद्र सरकार से संपर्क में है और प्रधानमंत्री कार्यालय, गृह मंत्री एवं रक्षा मंत्री से भी बातचीत हो रही है। उन्होंने आश्वासन दिया कि रेस्क्यू अभियान में यदि किसी अतिरिक्त एजेंसी की आवश्यकता होगी, तो उनकी मदद तुरंत ली जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में सोमवार को कुमाऊं मंडल की सभी बार एसोसिएशन के पदाधिकारी हुए एकजुट, आयुक्त के आश्वासन पर कार्य बहिष्कार को 10 दिन के लिए किया स्थगित

 

57 मजदूर फंसे, अभी तक 32 को निकाला

एसडीआरएफ के अनुसार, हिमस्खलन के दौरान निर्माण कार्य में लगे 57 मजदूर बर्फ में दबे थे। अब तक 32 मजदूरों को निकाल लिया गया है। अन्य की तलाश जारी है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ माता-पिता ने मिलकर ले ली अपने जवान बेटे की जान, चाकू से काट दिया गला, पढ़े पूरी खबर