उत्तराखण्डगढ़वाल,

उत्तराखंड- यहाँ रविदास धाम ट्रस्ट अध्यक्ष पर जानलेवा हमला, योगेश प्रमुख गंभीर रूप से घायल, वीडियो शामिल

रुड़की से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है। रविदास धाम ट्रस्ट के अध्यक्ष योगेश प्रमुख पर शनिवार देर शाम अज्ञात बदमाशों ने लाठी-डंडों और लोहे की रॉड से जानलेवा हमला कर दिया।

 

यह वारदात रुड़की-हरिद्वार रोड स्थित मोंटफोर्ट स्कूल के पास हुई, जहां योगेश प्रमुख अपने किसी कार्य से जा रहे थे। इसी दौरान घात लगाए बैठे बदमाशों ने उन पर अचानक हमला बोल दिया।

यह भी पढ़ें 👉  हरियाणा से लौकी लेकर आ रही पिकअप से पुलिस ने अंग्रेजी शराब की 100 पेटी पकड़ी, एक आरोपी गिरफ्तार

 

 

हमले में योगेश प्रमुख गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को तत्काल सिविल अस्पताल रुड़की में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में भी कोरोना को लेकर प्रशासन अलर्ट, नए वेरिएंट जेएन.1 को लेकर सिविल अस्पताल तैयारी में जुटा

 

 

सूचना मिलते ही रुड़की कोतवाली पुलिस और सीओ सिविल लाइन भी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घटनास्थल से कुछ सबूत एकत्र किए हैं और आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि हमलावरों की पहचान की जा सके।

 

 

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, प्रारंभिक जांच में आपसी रंजिश या पुरानी दुश्मनी की संभावना जताई जा रही है, हालांकि सभी एंगल से मामले की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून :(बड़ी खबर) इन IPS अधिकारियों के हुए तबादले

 

 

स्थानीय लोगों में घटना को लेकर आक्रोश और दहशत का माहौल है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।