उत्तराखण्डगढ़वाल,

उत्तराखंड- यहाँ आकाशीय बिजली गिरने से देवर-भाभी की मौत, अन्य दो बच्चे भी झुलसे

गोपेश्वर न्यूज़- चमोली जिले में दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां शुक्रवार की रात्रि को नंदानगर विकासखंड के सरपाणी गांव के तालुरीतोक में वज्रपात से देवर भाभी की मौत हो गई। जबकि दो बच्चे हल्के झुलसे हैं। बताया गया कि शुक्रवार की रात्रि सवा नौ बजे लगभग सरपाणी गांव के तालुरीतोक में नरेंद्र लाल के मकान में वज्रपात हुआ। बताया कि हल्की बारिश के साथ बिजली कड़की थी। वही जहाँ बज्रपात हुआ था, उस मकान में नरेंद्र राम व उसके छोटा भाई के परिवार के 14 सदस्य मौजूद थे।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून -(बड़ी खबर) एक बार फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, इन पांच जिलो में बारिश और बर्फबारी की संभावना

बताया गया कि नरेंद्र लाल के छोटे भाई जयप्रकाश की स्याली भी इन दिनों उनके यहां आई थी। बताया गया कि इस दौरान दोनों परिवारों के सदस्य आपस में बात कर रहे थे। इस दौरान रिश्तेदार के आने से दोनों परिवार आपस में भोजन करने के बाद बातें कर रहे थे। कि अचानक वज्रपात होने से हेमा देवी पत्नी नरेंद्र राम उम्र 33 साल व जयप्रकाश पुत्र दीवानी राम उम्र 29 पूरी तरह झुलस गए। बताया कि पास में ही बैठे नरेंद्र लाल के दो बच्चे सलोनी व सुहानी भी बेहोश हो गए।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में एक बार फिर यहाँ गरजेगा प्रशासन का बुलडोजर, 101 दुकानों व भवनों को जारी किया गया नोटिस

सूचना के बाद रात्रि को ग्रामीणों ने झुलसे देवर-भाभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नंदागनर पहुंचाया। हालांकि जब मौके पर ग्रामीण पहुंचे तो इस दौरान बेहोश हुए दोनों बच्चे होश में आ गए थे। ग्रामीणों ने मध्य रात्रि को झुलसे देवर भाभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नंदानगर चिकित्सालय पहुंचाया। जहां दोनों को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। वही बताया गया कि मृतका हेमा देवी के सात बच्चे हैं व मृतक जयप्रकाश के दो बच्चे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में बड़े स्तर पर IAS-PCS अधिकारियों में फेरबदल, दीपक रावत का भी कद बढ़ा, बने मुख्यमंत्री के सचिव

राजस्व पुलिस उपनिरीक्षक कुलदीप शाह ने बताया कि मौके का निरीक्षण कर मृतकों के शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराया गया है। उन्होंने कहा कि ब्रजपात से घर को ज्यादा नुकसान नहीं पहुंचा है। जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने कहा कि मामले में तहसील प्रशासन से रिपोर्ट मंगाई गई है। रिपोर्ट के आधार पर मृतकों के आश्रितों को नियमानुसार मुआवजे की कार्रवाई शुरु की जाएगी।