उत्तराखण्डगढ़वाल,

उत्तराखंड- यहाँ सड़क पर चलते ट्रक के अचानक हुए ब्रेक फेल, कई वाहनों और लोगों को मारी टक्कर, कई घायल को अस्पताल में किया भर्ती, देखे वीडियो

ऋषिकेश में आज एक ट्रक के अचानक ब्रेक फेल हो गए। अनियंत्रित होने पर ट्रक विक्रम, ठेलियों और लोगों को टक्कर मारता हुआ आगे बढ़ गया। इस दौरान वाहन क्षतिग्रस्त हो गए, वहीं, कई लोग घायल भी हो गए।

 

सूचना पर चौकी प्रभारी राजेंद्र रावत और थाना मुनि की रेती से वरिष्ठ उप निरीक्षक योगेश चंद्र पांडे पुलिस बल के मौके पर पहुंचे। उन्होंने घायलों को निजी वाहनों व स्थानीय लोगों की सहायता से राजकीय अस्पताल ऋषिकेश पहुंचाय। सभी का इलाज चल रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ दूसरे देश का झंडा फहराना युवक को पड़ा भारी, हुआ मुकदमा दर्ज, खुफिया विभाग हुआ अलर्ट, जांच की शुरू

 

चौकी प्रभारी ने बताया कि चालक ट्रक को छोड़कर मौके से फरार हो गया है। उनकी खोज की जा रही है।

 

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- ऐसा क्या हुआ कि जब AIIMS Rishikesh की छठवीं मंजिल के वार्ड में पहुंची पुलिस की गाड़ी, हक्के-बक्के रह गए मरीज, पढ़ें पूरी खबर

ये हुए घायल

1. जयप्रकाश पुत्र राम इकबाल निवासी लोकहरिया थाना बड़हरिया जिला बेतिया बिहार।
2. रवि पुत्र धर्मपाल निवासी शीशम झाड़ी थाना मुनि की रेती, टिहरी गढ़वाल।
3. राजपाल पुत्र प्रकाश पाल निवासी शीशम झाड़ी मुनि की रेती, टिहरी गढ़वाल ।
4. शिवानी पत्नि जोत सिंह भंडारी निवासी बड़ल, शिवपुरी, मुनि की रेती टिहरी गढ़वाल (मामूली घायल)।
5. जोत सिंह भंडारी पुत्र महात्मा सिंह भंडारी निवासी ग्राम बादल थाना मुनि की रेती टिहरी गढ़वाल  (मामूली घायल)।