उत्तराखंड- पूर्व सीएम हरीश रावत की कार डिवाइडर से टकराई, हादसे में बाल-बाल बचे पूर्व सीएम, आज होनी है काशीपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस
हल्द्वानी से मंगलवार देर रात काशीपुर जाते समय उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की कार डिवाइडर से टकरा गई। इस घटना में हरीश रावत घायल हो गए। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने उन्हें काशीपुर के केवीआर अस्पताल में भर्ती कराया है। उन्होंने सीने में दर्द की शिकायत की। राहत की बात यह है कि सुबह तक वह पूरी तरह ठीक हो गए और अस्पताल से उन्हें छुट्टी दे दी गई। हरीश रावत को अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद वह काशीपुर पहुंच गए हैं।
पुलिस के अनुसार पूर्व सीएम रावत मंगलवार रात अपनी कार से कुछ कार्यकर्ताओं के साथ हल्द्वानी से काशीपुर जा रहे थे। रात करीब 12:05 बजे बाजपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास एक लोडर वाहन को ओवरटेक करने के प्रयास में उनकी कार डिवाइडर से टकरा गई। इस हादसे में कार पूरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गई है।
इस हादसे में गाड़ी के आगे की सीट पर बैठे पूर्व सीएम को झटका लगा। वहीं घटना की सूचना मिलते ही एसपी मंजूनाथ टीसी के निर्देश पर सीओ बाजपुर भूपेंद्र सिंह भंडारी तत्काल मौके पर पहुंचे। बाजपुर के सीओ भंडारी ने बताया कि पूर्व सीएम हरीश रावत को बाजपुर अस्पताल में प्राथमिक उपचार दिलाने के बाद काशीपुर के केवीआर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पूर्व सीएम के ड्राइवर और गवर्नर को भी कुछ चोटे आई हैं। लेकिन वह भी खतरे से बाहर हैं।