उत्तराखंड- यहाँ प्रतिबंधित घाट पर नहाने गए चार दोस्त, दो तेज बहाव में बहे — एक की बचाई गई जान, दूसरा अब भी लापता

ऋषिकेश न्यूज़- पर्यटन के लिए लक्ष्मणझूला पहुंचे चार युवकों की लापरवाही एक दोस्त की जिंदगी पर भारी पड़ गई। पुलिस की सख्त चेतावनी और प्रतिबंध के बावजूद गोवा बीच स्थित प्रतिबंधित घाट पर गंगा में नहाने गए युवकों में से दो तेज बहाव की चपेट में आकर बह गए। बोट कर्मियों की मदद से एक युवक को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, जबकि दूसरे का अब तक कोई सुराग नहीं मिल सका है।
रविवार शाम करीब 3:12 बजे नोएडा सेक्टर–35 निवासी युवक मयंक गौतम (18) ने लक्ष्मणझूला चौकी पहुंचकर घटना की जानकारी पुलिस को दी। मयंक ने बताया कि वह अपने दोस्तों अक्षय (18), अभिषेक शर्मा (18) निवासी सेक्टर–35 गौतमबुद्ध नगर और पिंटू शर्मा (24) निवासी सोरका सेक्टर–115 नोएडा के साथ ऋषिकेश घूमने आया था। सभी युवक डीएम कैंप कार्यालय के नीचे स्थित गोवा बीच पर गंगा में स्नान कर रहे थे, तभी अचानक अभिषेक और पिंटू तेज बहाव में बहने लगे।
दोस्तों की चीख-पुकार सुनकर आसपास मौजूद लोगों और बोट स्टाफ ने मदद की। बोट कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद अभिषेक को सुरक्षित बाहर निकाल लिया, लेकिन पिंटू गंगा के तेज बहाव में बह गया और लापता हो गया।
सूचना मिलते ही एसडीआरएफ ढालवाला टीम निरीक्षक कवींद्र सजवाण के नेतृत्व में मौके पर पहुंची और गंगा में सर्च अभियान चलाया। देर शाम तक रेस्क्यू अभियान जारी रहा, लेकिन सफलता नहीं मिल पाई। टीम सोमवार सुबह से पशुलोक बैराज तक व्यापक सर्च ऑपरेशन चलाएगी।
लक्ष्मणझूला थानाध्यक्ष संतोष पैंथवाल ने बताया कि सभी युवक घूमने के उद्देश्य से ऋषिकेश आए थे और उन्होंने प्रतिबंधित क्षेत्रों में स्नान नहीं करने की पुलिस चेतावनी को अनदेखा किया। घटना की जानकारी युवकों के परिजनों को दे दी गई है।
स्थानीय प्रशासन और पुलिस ने पर्यटकों से अपील की है कि प्रतिबंधित घाटों पर उतरकर गंगा में नहाने की कोशिश न करें, क्योंकि तेज बहाव के कारण आए दिन हादसे हो रहे हैं।







