उत्तराखण्डगढ़वाल,

उत्तराखंड: यहाँ शराब समझकर बुजुर्ग ने गटका ‘टॉयलेट क्लीनर’, हुई मौत

उत्तराखंड के पौड़ी जिले में नशे की हालत में एक बुजुर्ग ने कथित रूप से शराब के धोखे में ‘टॉयलेट क्लीनर’ गटक लिया जिससे उसकी मौत हो गयी। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मृतक की पहचान भगवान सिंह उम्र 67 वर्ष के तौर पर हुई है जो यहां जामला गांव के रहने वाले थे। पौड़ी पुलिस थाने के प्रभारी अमरजीत सिंह ने परिजनों के हवाले से बताया कि अपनी भतीजी के शादी समारोह में शामिल होने के बाद रविवार रात घर लौटे भगवान सिंह ने नशे की हालत में गलती से ‘टॉयलेट क्लीनर’ पी लिया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहां अनियंत्रित होकर बोलेरो वाहन खाई में गिरा, दो लोगों की मौके पर हुई दर्दनाक मौत

उन्होंने बताया कि भगवान सिंह के घर में एक कांच की बोतल में ‘टॉयलेट क्लीनर’ रखा हुआ था। जिसे नशे की हालत में उन्होंने शराब समझ लिया। थाना प्रभारी ने बताया कि ‘टॉयलेट क्लीनर’ पीने के बाद भगवान सिंह की तबियत बिगड़ने लगी जिसके बाद परिजन उन्हें गांव से लगभग 13 किलोमीटर दूर जिला अस्पताल पौड़ी लाए जहां सोमवार को सिंह ने दम तोड़ दिया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- नैनीताल के इन तीन गांवो को किया राजस्व गांव घोषित, केंद्र ने जारी की अधिसूचना, बिंदुखत्ता के बारे में भी आई नई अपडेट

वही पौड़ी के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रवीण कुमार ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- जिला कारागार हरिद्वार से दो कैदी फरार होने के बाद उत्तराखंड की जेलों में सुरक्षा व्यवस्था में बदलाव, अब बिना अनुमति के नहीं होगा कोई भी आयोजन