उत्तराखण्डगढ़वाल,

उत्तराखंड- यहाँ अवैध अतिक्रमण पर प्रशासन की गर्जी जेसीबी, कई झुग्गियो सहित दुकानों को किया ध्वस्त

देहरादून न्यूज- देहरादून के आइएसबीटी के पास राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे पसरे अतिक्रमण पर नगर निगम ने सख्ती शुरू कर दी है। आइएसबीटी के पास सड़क किनारे और फुटपाथ पर बनी झुग्गियों, दुकानों और अन्य कब्जों पर निगम की जेसीबी गर्जी। भारी पुलिस बल की मौजूदगी में नगर निगम ने अतिक्रमणकारियों को वहां से खदेड़ा। हालांकि, पूर्व में भी इस प्रकार की कार्रवाई की जा चुकी है और कुछ समय बाद ही अतिक्रमण जस का तस फैल गया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्दूचौड़ चौकी पुलिस की नशे के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही, 11 पेटी अवैध शराब के साथ एक तस्कर को किया गिरफ्तार

फुटपाथ पर और फ्लाईओवर के नीचे सामान रखकर दुकान चलाने व झोपड़ी बनाकर रहने वाले बागड़ियों के कारण शहरवासियों को पेश आ रही दिक्कतों को ध्यान में रखते हुए नगर निगम ने कार्रवाई शुरू कर दी है। नगर आयुक्त मनुज गोयल के निर्देश पर उप नगर आयुक्त गोपाल राम बिनवाल के नेतृत्व में सोमवार को अतिक्रमण के विरुद्ध कार्रवाई की गई।

यह भी पढ़ें 👉  रुड़की- यहाँ मशरूम फैक्ट्री का अचानक भरभराकर छत गिरने से से हुआ दर्दनाक हादसा, दो महिलाओं की मौत, चार घायल।

नगर निगम की टीम पुलिस बल के साथ आइएसबीटी के पास हरिद्वार बाईपास पर पहुंची। जहां फुटपाथ व फ्लाईओवर किनारे खाली जगह पर पर जमे अतिक्रमण को तोड़ा गया और साथ ही अतिक्रमणकारियों को कड़ी चेतावनी देकर वहां से खदेड़ा गया। टीम ने आइएसबीटी फ्लाईओवर के नीचे और आसपास लगभग 500 मीटर क्षेत्र को अतिक्रमणमुक्त कराया।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून- यहाँ अनियंत्रित होकर खाई में गिरी कार, 2 लोगों को मौके पर ही मौत, SDRF ने दो घायल निकाला

वही नगर निगम की टीम में कर निरीक्षक दीपेंद्र बमोला, प्रवीन कठैत के साथ ही पटेलनगर थानाध्यक्ष सूर्य भूषण सिंह नेगी भी मौजूद थे।