उत्तराखण्डकुमाऊं,गढ़वाल,

उत्तराखंड सरकार ने छह IAS अधिकारियों के पदभार बदले, चार सचिवों को नई जिम्मेदारी

देहरादून न्यूज़- उत्‍तराखंड शासन ने छह आइएएस अधिकारियों के पदभार बदले हैं। वहीं हाल में पदोन्नत चार सचिवों को नई जिम्मेदारी मिली है।

 

आइएएस लालरिन लियना फैनई से प्रमुख सचिव अल्‍पसंख्‍यक विभाग का दायित्‍व हटा लिया गया है। हरि चंद्र सेमवाल से सचिव धर्मस्‍व एवं संस्‍कृति व महानिदेश संस्‍कृति का दायित्व हटा लिया गया है। सी रविशंकर के पास से अपर सचिव नागरिक उड्डयन, वित्‍त, कौशल विकास एवं सेवायोजन विभाग हटाकर सचिव कौशल विकास एवं सोवायोजन विभाग का दायित्‍व दिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  एलबीएस छात्रसंघ चुनाव अपडेट एनएसयूआई के विजय सामंत बने एलबीएस कॉलेज के अध्यक्ष - वोटों से जीते

 

युगल किशोर पंत से अपर सचिव पंचायती राज हटाकर सचिव धर्मस्‍व एवं संस्‍कृत‍ि का दायित्‍व दिया गया है। रणवीर सिंह चौहान के पास अपर सचिव गन्‍ना, चीनी हटाकर सचिव गन्‍ना, चीनी का दायित्‍व दिया गया है। धीराज सिंह गर्ब्‍याल के पास से अपर सचिव लोक निर्माण, अल्‍पसंख्‍यक कल्‍याण हटाकर सचिव अल्‍पसंख्‍यक कल्‍याण विभाग का पदभार दिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं कोतवाली पुलिस ने 04 वारंटियों को किया गिरफ्तार

 

मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने सचिवालय परिसर में आयोजित ‘नववर्ष शुभकामनाएं’ कार्यक्रम में समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को नववर्ष 2025 की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने समस्त प्रदेश वासियों की समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की, उन्होंने कहा कि सचिवालय एक सर्वोच्च प्रशासनिक संस्था है, जिसके सहयोग से प्रदेश ने एसडीजी इंडेक्स में प्रथम स्थान प्राप्त किया है, जो एक बहुत बड़ी उपलब्धि है।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं ट्रांसपोर्ट नगर क्षेत्र में दो दुकानों में अज्ञात कारणों के चलते भारी बारिश के बीच लगी भीषण आग, दुकान का सारा सामान जलकर हुआ राख, पढ़े पूरी खबर।

 

उन्होंने अपील की कि नये वर्ष में और अधिक लगन एवं जोश से कार्य करें जिससे राज्य का प्रथम स्थान बरकरार रहे । उन्होंने विश्वास जताया, कि आगामी वर्ष 2025 में उनके सहयोग से प्रदेश हर क्षेत्र में प्रथम स्थान प्राप्त करेगा।