उत्तराखण्डगढ़वाल,

उत्तराखंड- यहाँ बस का कहर, बाइक और रेहड़े को रौंदा, एक महिला की मौत, तीन घायल

  • बस चालक बस छोड़कर फरार हो गया
  • बस चालक की पुलिस तलाश कर रही है

 

रुड़की न्यूज़- थाना मंगलौर क्षेत्रांतर्गत नारसन बॉर्डर के पास दिल्ली से आ रही बस ने मोटर साइकिल व एक रेहड़े को टक्‍कटर मार दी। हादसे के बार मौके पर चीख पुकार मच गई। हादसे में एक महिला की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ पत्नी की गला रेतकर निर्मम हत्या, फिर खुद फांसी लगाकर पति ने की आत्महत्या, पुलिस जांच में जुटी

 

 

जानाकरी के मुताबिक बस संख्या UK07PA5623 के द्वारा एक मोटर साइकिल संख्या UP12AY5920 को तथा उससे आगे चल रहे रेहड़े को टक्कर मार दी।

 

बाइक सवार निशांत पुत्र राजेंद्र निवासी अलमासपुर मुजफ्फरनगर गंभीर घायल है और तनिष्क पुत्र सुशील निवासी रामपुरी मुजफ्फरनगर को सामान्य चोटें हैं।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून- 6 साल से कम उम्र के बच्चे को कक्षा 1 में नहीं मिलेगा प्रवेश, नहीं मिलेगी किसी तरह की छूट

 

 

रेहड़े पर सवार महिला सुरेशो पत्नी सुरेन्द्र निवासी बरला 70 वर्ष की मौके पर मृत्यु हो गई। वहीं सुरेंद्र पुत्र मंगल निवासी बरला 65 वर्ष घायल है। बस चालक बाइक को लगभग 100 मीटर घसीटते हुए ले गया, जिस कारण बाइक में आग लग गई।

 

यह भी पढ़ें 👉  Uttarakhand Budget Session: गैरसैंण में या देहरादून में होगा बजट सत्र?, अब कैबिनेट लेगी इसका निर्णय

 

सूचना मिलने पर आरटीओ चेकपोस्ट पर चेकिंग चलाई गई। जिसके बाद बस चालक चेकपोस्ट के पास बस को छोड़कर फरार हो गया। 

घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से सीएचसी नारसन भेजा गया। मृतक को मोर्चरी भिजवाया गया है। बस में सवार अन्य यात्रियों को बाद पूछताछ दूसरी बस से रवाना किया गया।