उत्तराखंड- यहाँ नन्दा गौर योजना में हुआ फर्जीवाड़ा, 12 अभिभावकों पर दर्ज हुआ मुकदमा
सितारगंज न्यूज़– नंदा गौर कन्या धन योजना के तहत प्राप्त आवेदन पत्र की जांच में कुछ आवेदकों के आय प्रमाण पत्र जांच में फर्जी पाए गए है। इस मामले में जिला कार्यक्रम अधिकारी उदय प्रताप सिंह ने सितारगंज के 12 अभिभावकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है।
उधम सिंह नगर में 81 आय प्रमाण पत्र एवं अन्य अभिलेख जांच में गलत पाए जाने पर आवेदनों को निरस्त करते हुए मुकदमा दर्ज कराया गया है। इनमें नंदा गौरा योजना का लाभ लेने के लिए अभिभावकों द्वारा फर्जी आय या कम आय दर्शाकर प्रमाण पत्र बनवाए गए हैं। योजना के तहत प्रदेश की बालिकाओं को आर्थिक सहायता दी जाती है। जन्म के समय 11 हजार और 12वीं पास करने पर 51 हजार रुपये की धनराशि दी जाती है।
इस मामले में सितारगंज में प्रेम सिंह निवासी बाराकोली रेंज, जीवन फर्त्याल, निवासी बसगर, शक्तिफार्म, सकुमार मंडल, निवासी निर्मलनगर, गोविंद राय, निवासी रुद्रपुर शक्तिफार्म, अजीत राणा, निवासी सेजनी, राकेश सिंह, निवासी करघटा शक्तिफार्म, सलीम निवासी वार्ड 3, दर्शन सिंह, निवासी साधुनगर, कश्मीर, निवासी ग्राम बविही, चतुर सिंह, निवासी ग्राम बिचवा के खिलाफ धारा 420 में मुकुदमा दर्ज कराया है।
वही एसएसआई हरविन्दर कुमार ने बताया कि डीपीओ की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।