उत्तराखण्डकुमाऊं,

उत्तराखंड- यहाँ दो पक्षों में जमकर चले लात-घूसे, आधी रात को दर्ज हुआ मुकदमा, जाने पूरा मामला

अल्मोड़ा न्यूज़– अल्मोड़ा जिले में मंगलवार को जमकर हंगामा हुआ। यहां मुख्यालय में अंडरग्राउंड डस्टबिन से कूड़ा उठाते समय निजी वाहन हटवाने को लेकर पर्यावरण मित्र से युवकों का विवाद हो गया। कुछ देर बहस के बाद मामले ने तूल पकड़ ली। अभद्रता से शुरू हुआ मामला मारपीट में बदल गया। वही दोनों पक्षों के बीच जमकर लात-घूसे चले। एक पक्ष की तहरीर के आधार पर पांच लोगों के विरुद्ध पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें 👉  नगर निकाय चुनाव पर बड़ी अपडेट, ओबीसी आरक्षण बढ़ाने को ऐक्ट में संशोधन की तैयारी, आरक्षण की स्थिति जानने के लिए यहां क्लिक करें

जानकारी के अनुसार मुख्यालय के अंडरग्राउंड डस्टबिन से कूड़ा वाहन के माध्यम से कूड़ा उठाया जाता है। सोमवार की देर शाम धारानौला क्षेत्र में ट्रक संख्या यूके 01 सीए 1482 कूड़ा उठाने गया था। अंडरग्राउंड डस्विन के पास एक निजी वाहन खड़ा था। आरोप है कि निजी वाहन चालक से डस्टबिन के पास से कूड़ा उठाने के लिए पर्यावरण मित्र ने वाहन हटवाने को कहा। इस बात को लेकर पर्यावरण मित्र और निजी वाहन सवार युवक के बीच विवाद शुरू हो गया ओर देखते ही देखते बहस के बीच झगड़ा बढ़ने लगा।

यह भी पढ़ें 👉  Exclusive: वैज्ञानिकों की नई खोज, उत्तराखंड में भंगजीरा के बीज के तेल से बन रहे है ओमेगा कैप्सूल

इस दौरान दोनों पक्षों के बीच मारपीट शुरू हो गई। देर रात तक जमकर लात-घूसे चले। रात में धारानौला चौकी से पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। दोनों पक्षों के युवा आपस में भिड़ गए। देर रात कूड़ा वाहन में तैनात कार्मिक के पक्ष से युवा कोतवाली पहुंचे। पर्यावरण मित्र पातालदेवी निवासी गौरव ने कोतवाली पुलिस को तहरीर सौंप कर आरोप लगाया कि रवि ने उसके साथ अभद्रता की, जाति सूचक शब्दों का भी प्रयोग किया। जबकि उसके अन्य साथी मनोज, राहुल, आसू और अनुज ने भी बगैर कुछ जाने मारपीट शुरू कर दी।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- यहाँ पत्नी की हत्या के मामले में फरार चल रहे आरोपी पति को पुलिस ने यहाँ से किया गिरफ्तार

वही कोतवाली पुलिस ने तहरीर के आधार पर पांच नामजद के विरुद्ध आईपीसी की धारा 147, 323, 504 और एससी, एसटी एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया।

वही अल्मोड़ा कोतवाल अरुण कुमार ने बताया कि देर रात विवाद हुआ था, इस मामले में एक पक्ष तहरीर लेकर आया था, नामजद मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।