उत्तराखण्डगढ़वाल,

उत्तराखंड- यहाँ रोडवेज के कर्मचारी ने चंदा देने से मना किया, तो सेवानिवृत्त पुलिसकर्मी ने कर्मचारी को पीटा, मामले की जांच में जुटी पुलिस

रुड़की न्यूज़- सामूहिक भवन के लिए चंदा देने से मना करने पर एक सेवानिवृत्त पुलिसकर्मी ने रोडवेज के कर्मचारी पर हमला कर दिया। उसको पीटकर घायल कर दिया। पीड़ित ने इस संबंध में पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के अंबेडकर नगर सुनहरा रोड निवासी कृष्णपाल ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उत्तराखंड परिवहन निगम में कर्मचारी है। वर्तमान में उसकी तैनाती देहरादून डिपो में है। 

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी-(बड़ी खबर) प्रदेश भर में दीपावली पर्व के मौके से पहले आंचल ब्रांड की 6 मिठाइयां यूसीडीएफ ने की लॉन्च, लीजिए बाल मिठाई का स्वाद

कालोनी में एक सामूहिक भवन का निर्माण चल रहा है। इसके लिए एक कमेटी बनी हुई है। कमेटी में एक सेवानिवृत्त पुलिसकर्मी उस पर चंदे के दबाव बना रहा है। जब उसने बताया कि उसके बेटे की पढ़ाई चल रही है। उसके पास इतना पैसा नहीं है। इसके बाद आरोपी ने एक इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान से प्लास उठाकर उस पर हमला बोल दिया, उसके पेट एवं हाथ पर काफी चोट आई है। 

यह भी पढ़ें 👉  हल्दुचौड़ बाजार में दिनदहाड़े लहराए तमंचे, युवक हिरासत में, घटना की वीडियो देखने के लिए यहाँ क्लिक करें।

पीड़ित ने पुलिस कंट्रोल रूम को भी इसकी सूचना दी लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। पीड़ित ने आरोपित सेवानिवृत्त पुलिसकर्मी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग की है। वहीं कोतवाली प्रभारी निरीक्षक गोविन्द कुमार ने बताया कि तहरीर मिली है। इसके आधार पर जांच-पड़ताल की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- सीएम धामी का बड़ा एलान, कहा- अगले बजट सत्र तक आएगा अब तक का सबसे सशक्त भू-कानून, यूसीसी पर कही ये बड़ी बात