उत्तराखण्डगढ़वाल,

उत्तराखंड- यहाँ एसटीएफ ने नगर निगम पार्षद को हिरासत में लिया, कर्मचारियों ने दी सफाई ठप करने की चेतावनी

रुड़की न्यूज़– बुधवार की देर शाम देहरादून एसटीएफ की टीम ने रुड़की से नगर निगम के एक पार्षद को हिरासत में लेकर देहरादून ले गई। घटना के बाद शहर में हड़कंप मच गया। परिजनों और समर्थकों ने गंगनहर कोतवाली पहुंचकर जानकारी जुटाई, जहां कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आर.के. सकलानी ने भी पार्षद को एसटीएफ द्वारा उठाए जाने की पुष्टि की। हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि किस मामले में उसे हिरासत में लिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं- यहाँ हाई पवार विद्युत टावर में चढ़ी महिला, ढाई घंटे की मशक्कत के बाद महिला को रस्सी के सहारे उतारा नीचे, देखें वीडियो

 

 

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, एसटीएफ टीम ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर सुनहरा रोड स्थित पेट्रोल पंप के पास से पार्षद को अचानक गाड़ी में बैठाकर ले लिया। शुरू में लोग समझ ही नहीं पाए कि युवक को कौन ले गया है, लेकिन बाद में पता चला कि वह नगर निगम का पार्षद है।

 

 

सफाई कर्मचारी भी उतरे मैदान में

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल-(बड़ी खबर) नैनीताल जिले की सभी ग्राम सभाओं में 5 जुलाई से 28 जुलाई तक खुली बैठको का आयोजन होगा, बनेंगे प्रमाण पत्र

पार्षद की गिरफ्तारी के बाद नगर निगम के सफाई कर्मचारियों ने विरोध का ऐलान कर दिया है। उनका कहना है कि पार्षद को बेवजह उठाया गया है। यदि गिरफ्तारी की वजह स्पष्ट नहीं की गई तो गुरुवार से नगर निगम क्षेत्र में सफाई का कार्य पूरी तरह ठप कर दिया जाएगा। कर्मचारियों ने किसी अनहोनी की भी आशंका जताई है।

 

 

गैंग कनेक्शन की आशंका

सूत्रों के अनुसार, हिरासत में लिया गया पार्षद प्रवीण वाल्मीकि गैंग से जुड़ा हुआ है। गैंग का सरगना प्रवीण वाल्मीकि इस समय पौड़ी जेल में बंद है। इनपुट्स मिले हैं कि पार्षद हाल के दिनों में गैंग को सक्रिय रूप से ऑपरेट कर रहा था। यही वजह है कि एसटीएफ ने उसे पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। बताया जा रहा है कि गुरुवार को एसटीएफ इस मामले का खुलासा कर सकती है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ बैंक में फर्जी नो ड्यूज सर्टिफिकेट बनाकर हड़प लिए 26 लाख रुपये, पति-पत्नी समेत तीन पर हुआ मुकदमा दर्ज।