उत्तराखण्डगढ़वाल,

उत्तराखंड- यहां बाइक का कटा 38 हजार 500 रुपये का चालान, जाने क्या है पूरा मामला

उत्तराखंड के चमोली जिले में एक नाबालिक को मोटरसाइकिल चलाना महंगा पड़ गया। गोपेश्वर थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक नाबालिक अपने मामा की मोटरसाइकिल संख्या UK07 BV- 6951 को लेकर सड़क पर उतरा। तो पुलिस ने उसका 38500 का चालान कर वाहन को सीज कर दिया। यह नाबालिग किशोर सड़क पर बेतरतीब तरीके से दोपहिया वाहन को भाग रहा था। इसके पास ना तो लाइसेंस था न बाइक के कागजात और न ही नंबर प्लेट ठीक तरीके से लगी हुई थी।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- (बड़ी खबर) जिले में लागू आदर्श आचार संहिता में अब तक हुई ये कार्यवाही, पढ़े खबर

वही मौके पर तैनात वरिष्ठ उप निरीक्षक दिनेश पवार ने 38500 का चालान काटकर वाहन को सीज कर दिया। उन्होंने बताया कि यह नाबालिक किशोर लगभग सवा लाख रुपए कीमत की पल्सर मोटरसाइकिल को सड़क पर गलत तरीके से भाग रहा था। इसके पास गाड़ी के कागजात और लाइसेंस नहीं था और नंबर प्लेट भी ठीक ढंग से नहीं लगी हुई थी।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून-(बड़ी खबर) प्रदेश के यह 8 प्राइवेट अस्पताल आयुष्मान योजना में हुए सूचीबद्ध पढ़िये पूरी खबर।

जब पुलिस द्वारा नाबालिक किशोर से पूछताछ की गई, तो उसने बताया कि यह मोटरसाइकिल उसके मामा की है। इसके बाद इस नाबालिक किशोर के मामा को बुलाकर नाबालिक किशोर को उनको सुपुर्द कर दिया गया। वहीं वरिष्ठ उप निरीक्षक दिनेश पवार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक रेखा यादव के आदेश अनुसार जनपद में लगातार वाहन चालकों की सुरक्षा की दृष्टि से चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसके अंतर्गत यह कार्यवाही की गई है।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून - उत्तराखण्ड सम्मिलित राज्य कनिष्ठ अभियन्ता सेवा परीक्षा- 2023 पर आई नई अपडेट