उत्तराखण्डकुमाऊं,

उत्तराखंड- यहां अनियंत्रित होकर कार खाई में गिरी, हादसे में पति-पत्नी की मौत।

पिथौरागढ / बागेश्वर– बाॅडर क्षेत्र – बागेश्वर और पिथौरागढ के बॉर्डर क्षेत्र से होकरा मन्दिर जाते समय तल्ला जोहार के पास एक अल्टो कार खाई में गिरी , हादसे में अल्टो कार में सवार दोनों दम्पतियों कि मौत हो गयी है, स्थानीय ग्रामीणों द्वारा खुद ही विडियो बना कर मौके का हाल साझा किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखण्ड ( बड़ी खबर) जब धामी सरकार के वरिष्ट व कैबिनेट मंत्री प्रेमचन्द अग्रवाल व एक युवक के बीच हुई हाथापाई, सड़क पर खूब चले लात घुसे…..वीडियो हुई वायरल, देखे वायरल वीडियो

पिथौरागढ कि तेजम तहसील क्षेत्र का मामला है। यहाँ होकर मन्दिर जाते समय एक सप्ताह के भीतर दूसरी घटना सामने आयी हैं, 06 दिन पहले एक बुलेरो गाड़ी में सवार सभी 10 लोगों कि मौत होकरा मन्दिर जाते समय हुयी थी।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआँ के निकटवर्ती क्षेत्र में डायरिया का प्रकोप, डायरिया को नियंत्रण करने के लिए स्वास्थ्य विभाग और नगर पंचायत ने प्रयास किये तेज