उत्तराखण्डगढ़वाल,

उत्तराखंड- यहां अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरी स्कूटी, एक की मौत, एक घायल

उत्तराखंड के बद्रीनाथ हाईवे पर मूल्यागांव के समीप एक स्कूटी अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई है। जबकि दूसरे घायल का बेस अस्पताल श्रीकोट में उपचार चल रहा है। बीती देर शाम हुए हादसे के बाद थाना देवप्रयाग पुलिस व एसडीआरएफ ने घायलो को रेस्क्यू किया था।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ दर्दनाक सड़क हादसे में 12 साल के बच्चे समेत दो की मौत, एक घायल

बुधवार देर शाम को श्रीनगर की ओर से दो युवक एक स्कूटी पर सवार होकर देवप्रयाग की ओर जा रहे थे। तभी बदरीनाथ हाईवे पर मूल्यागांव के समीप स्कूटी अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई थी। जिसमें दोनों युवक घायल हो गए थे। घटना की सूचना मिलते ही थाना देवप्रयाग पुलिस व एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान चलाया था।

यह भी पढ़ें 👉  साइबर ठगों ने पैसे हड़पने का निकाला नया तरीका, पढ़ें ये खबर हो जाएं सावधान।

टीम ने एक घायलों को रेस्क्यू कर उपचार के लिए 108 सेवा के सहयोग से बेस अस्पताल श्रीकोट में भर्ती कराया था। वही थानाध्यक्ष देवप्रयाग देवराज शर्मा ने बताया कि हादसे में घायल प्रदीप (30) पुत्र गोपाल निवासी ग्राम महड़ की मौत हो गई है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- (बड़ी खबर) यहाँ नशे में धुत सिपाही पर्यटकों से कर रहा था अवैध वसूली, एसएसपी ने किया निलंबित

बताया अनूप पुत्र आलम निवासी उमरासू जनपद पौड़ी का उपचार बेस अस्पताल श्रीकोट में चल रहा है। दोनों श्रीनगर से स्कूटी सर्विस कराकर लौट रहे थे। अनूप के एक पैर में फ्रेक्चर है और खतरे से बाहर बताया जा रहा है।