उत्तराखण्डउधम सिंह नगरकुमाऊं,

उत्तराखंड- यहाँ नंदा गौरा योजना का लाभ लेने के लिए आवेदको द्वारा आय दिखाई कम, अब इस विभाग द्वारा होगी कार्यवाही, पढ़े पूरी खबर।

उधम सिंह नगर न्यूज़- नंदा गौरा योजना का लाभ लेने के लिए लोगों ने अपनी वार्षिक आय आधी से भी कम कर दी। तहसील स्तर से की गई जांच के बाद यह खुलासा हुआ है। बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी (डीपीओ) ने जिलेभर के 81 फर्जी आवेदकों के विरुद्ध एफआईआर के लिए एसएसपी को फाइल सौंप दी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रीत विहार कॉलोनी निवासी एक व्यक्ति की तहसील में वार्षिक आय एक लाख आठ हजार रुपये दर्ज है। जबकि नंदा गौरा के आवेदन पत्र में उसने अपनी वार्षिक आय 48,000 रुपये दिखाई है। वही तत्कालीन तहसीलदार नीतू डागर की जांच रिपोर्ट में इसे आपराधिक कृत्य बताते हुए आय प्रमाणपत्र को निरस्त कर आरोपी के खिलाफ एफआईआर की संस्तुति की है। वही अन्य आय प्रमाणपत्रों में भी ऐसा ही फर्जीवाड़ा किया गया है। जिसकी जांच तहसीलदार द्वारा की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  बिंदुखत्ता, उरईखत्ता व अन्य खत्ते सहित वन भूमि में बसे इन खत्तो को रेगुलाइज करने की दिशा में केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्यमंत्री श्री अजय भट्ट ने उठाये महत्वपूर्ण कदम

जिले के बाजपुर ब्लॉक में सबसे अधिक 29 अभिभावकों ने आय प्रमाणपत्रों में फर्जीवाड़ा किया है। इसमें रतनपुरा निवासी एक अभिभावक ने दोनों पुत्रियों का फर्जी प्रमाणपत्र बनाकर आवेदन किया है। जन्म के आधार पर नंदा गौरा योजना के लिए 55 अभिभावक और इंटर पास बालिका के आधार पर लाभ लेने वाले 26 अभिभावकों के खिलाफ केस होने वाला है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- प्रदेश में उपनल के 7000 से अधिक कर्मचारियों को हटाने की तैयारी, कुछ कर्मचारियों का वेतन रोका, पढ़े पूरी खबर

डीपीओ उदय प्रताप सिंह ने बताया कि नंदा गौरा योजना में बालिका के जन्म पर माता-पिता को 11,000 रुपये तो इंटर पास बालिकाओं को 51,000 रुपये की राशि दी जाती है। विभाग और तहसील की जांच के बाद अब पुलिस की ओर से अभिभावकों के खिलाफ केस दर्ज किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल- यहां अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की हुई मौत, पुलिस चालक की खोज के जुटी

जन्म वाली बालिका के आय प्रमाणपत्रों में फर्जीवाड़े की सूची

ब्लॉक – संख्या
बाजपुर – 29
सितारगंज – 10
गदरपुर – 06
काशीपुर ग्रामीण – 05
जसपुर शहर – 02
खटीमा – 01
रुद्रपुर ग्रामीण – 01

काशीपुर शहर – 01

इंटर पास बालिकाओं के आय प्रमाणपत्रों में फर्जीवाड़े की सूची
ब्लॉक – संख्या
काशीपुर ग्रामीण – 12
गदरपुर – 08
खटीमा – 02
सितारगंज – 02
जसपुर ग्रामीण – 02