उत्तराखण्डगढ़वाल,

उत्तराखंड- यहाँ विदेश में नौकरी लगवाने के नाम पर पूर्व फौजी ने ठगे छह लाख, पुलिस ने पूर्व फौजी को यहाँ से किया गिरफ्तार

देहरादून न्यूज़- यहाँ कनाडा में नौकरी दिलाने का झांसा देकर छह लाख ठगने वाले सेना से सेवानिवृत्त एक आरोपित को पुलिस ने करीब डेढ़ साल बाद देहरादून के जाखन क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस से बचने के लिए वह लोगों के बीच खुद को ट्रांसजेंडर बताया था। इसके लिए वह अपना नाम प्रशांत गुरुंग के बजाय पायल गुरुंग बताता था।

वही थानाध्यक्ष राजपुर जितेंद्र सिंह चौहान के अनुसार, 11 फरवरी 2022 को सुरेंद्र गुसाईं निवासी कारगी बंजारावाला ने आरोपित प्रशांत गुरुंग निवासी शिवम विहार जाखन के विरुद्ध शिकायत दी थी।

यह भी पढ़ें 👉  प्रशासन और स्वास्थ्य महकने ने झोलाछाप डॉक्टर के खिलाफ अभियान चला कर फर्जी क्लिनिक किया सीज

जिसमे सुरेंद्र ने पुलिस को बताया था कि वर्ष 2020 में उनकी मुलाकात सेना से सेवानिवृत्त प्रशांत गुरुंग से हुई। उसने बताया कि वह युवकों की विदेश में नौकरी लगवाता है। इस पर सुरेंद्र ने भी अपने बेटे पंकज की नौकरी विदेश में लगाने की बात कही।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड – यहां ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, बाइक सवार एक युवक की मौत, एक घयाल

तो आरोपित प्रशांत ने कहा कि वह उनके बेटे की कनाडा के होटल में नौकरी लगा देगा। इसके लिए उसने दस्तावेजों के साथ उनसे छह लाख रुपये लिए। कुछ दिन बाद उसने पंकज को दुबई जाकर वीजा लेकर वहां से कनाडा भेजने की बात कही। पंकज जब दुबई पहुंचा तो पता चला कि आरोपित ने उन्हें टूरिस्ट वीजा दिया है। जब पंकज ने आरोपित से बात करनी चाही तो उसने अपने सभी मोबाइल नंबर बंद कर दिए।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- अब पुराने वाहनों का कारोबार बिना पंजीकरण के नहीं होगा

पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर जब जांच शुरू की तो आरोपित प्रशांत गुरुंग फरार हो गया। सोमवार को उसे जाखन स्थित शिवम विहार से गिरफ्तार कर लिया गया। थानाध्यक्ष चौहान के अनुसार, आरोपित पुलिस से बचने के लिए लगातार ठिकाने बदल रहा था। वह लोगों के बीच खुद को ट्रांसजेंडर बताता था। वह लोगों को अपना नाम पायल गुरुंग बताता था।