उत्तराखण्डगढ़वाल,

उत्तराखंड- यहाँ लोन दिलाने के नाम पर साइबर ठगों ने महिला से हड़पे 1.91 लाख, सदमे में आकर महिला ने दे दी जान

यहाँ साइबर ठगी के सदमे में आई महिला ने जहरीला पदार्थ खाकर जान दे दी। महिला के बेटे की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ साइबर ठगी और आत्महत्या के लिए उकसाने की धारा में केस दर्ज कर लिया है और साथ ही जिस नंबर पर गूगल-पे से रकम डाली गई थी, उस नंबर की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें 👉  यहाँ एक सांड कैफे में घुसने के बाद गेट पर आ हुआ खड़ा, बाहर निकलते हुए महिला पर किया हमला, देखे वीडियो

सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र स्थित आदर्श शिवाजी नगर निवासी सूरज भट्ट ने पुलिस को बताया, मां गंगा देवी के मोबाइल फोन पर दो मार्च को एक कॉल आई थी। कॉल करने वाले ने खुद को फाइनेंस कर्मचारी बताया था। साथ ही जाल में फंसाकर मां को लोन करवाने की बात कही।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआँ -(दुखद) यहां नगर के वरिष्ठ व्यवसाय के युवा पुत्र का हुआ आकस्मिक निधन, क्षेत्र में शोक की लहर

उसके झांसे में आकर मां लोन करवाने को राजी हो गई। इस दौरान फोन करने वाले ने गूगल-पे से 1,91,550 रुपये अपने खाते में ट्रांसफर करवा लिए। परिवार को इसकी जानकारी नहीं थी। बाद में मां का फोन चेक करने पर परिवार को ठगी का पता लगा।

आरोप है कि साइबर ठगी से आहत होकर गंगा देवी ने चार मार्च को जहरीला पदार्थ खाकर जान दे दी। परिजनों ने अंतिम संस्कार करने के बाद बृहस्पतिवार को मामले की जानकारी पुलिस को दी। कोतवाल आरके सकलानी ने बताया, तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। साथ ही गूगल-पे नंबर पर जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी-(बड़ी खबर) हल्द्वानी रजिस्ट्रार कार्यालय के बाहर धरने के बाद, अब रजिस्ट्री को लेकर जिले की ये तीन तहसील को दिए निर्देश।