उत्तराखण्डगढ़वाल,

उत्तराखंड- यहाँ लोन दिलाने के नाम पर साइबर ठगों ने महिला से हड़पे 1.91 लाख, सदमे में आकर महिला ने दे दी जान

यहाँ साइबर ठगी के सदमे में आई महिला ने जहरीला पदार्थ खाकर जान दे दी। महिला के बेटे की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ साइबर ठगी और आत्महत्या के लिए उकसाने की धारा में केस दर्ज कर लिया है और साथ ही जिस नंबर पर गूगल-पे से रकम डाली गई थी, उस नंबर की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं पुलिस ने मुकेश बोरा की गिरफ्तारी के लिए न्यायालय से प्राप्त किया गैर जमानती वारंट, छापेमारी जारी

सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र स्थित आदर्श शिवाजी नगर निवासी सूरज भट्ट ने पुलिस को बताया, मां गंगा देवी के मोबाइल फोन पर दो मार्च को एक कॉल आई थी। कॉल करने वाले ने खुद को फाइनेंस कर्मचारी बताया था। साथ ही जाल में फंसाकर मां को लोन करवाने की बात कही।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- भारतीय चिकित्सा परिषद द्वारा पहली बार 12 सितंबर को लगाएगा आयुष रोजगार मेला, प्रशिक्षित युवाओं को मिलेगा नौकरी का अवसर

उसके झांसे में आकर मां लोन करवाने को राजी हो गई। इस दौरान फोन करने वाले ने गूगल-पे से 1,91,550 रुपये अपने खाते में ट्रांसफर करवा लिए। परिवार को इसकी जानकारी नहीं थी। बाद में मां का फोन चेक करने पर परिवार को ठगी का पता लगा।

आरोप है कि साइबर ठगी से आहत होकर गंगा देवी ने चार मार्च को जहरीला पदार्थ खाकर जान दे दी। परिजनों ने अंतिम संस्कार करने के बाद बृहस्पतिवार को मामले की जानकारी पुलिस को दी। कोतवाल आरके सकलानी ने बताया, तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। साथ ही गूगल-पे नंबर पर जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- पूर्व IAS सुशील कुमार बने राज्य निर्वाचन आयुक्त, शासन ने जारी किया आदेश