उत्तराखण्डगढ़वाल,

उत्तराखंड- यहाँ ससुरालियों ने बेटा न होने पर विवाहिता से की बर्बरता, मारपीट कर तोड़ी नाक की हड्डी, पुलिस ने मामला दर्ज कर की जांच शुरू

  • मूल रूप से हिमाचल प्रदेश की रहने वाली है विवाहिता
  • भोजावाला में हुई है शादी

देहरादून न्यूज़- ससुरालियों ने बेटा न होने पर विवाहिता से मारपीट कर उसके नाक की हडडी तोड़ डाली और घायल अवस्था में ही उसके मायके हिमाचल प्रदेश छोड़ आए। विवाहिता की तहरीर पर कोतवाली विकासनगर में पति समेत चार के खिलाफ मारपीट, मानसिक उत्पीड़न का मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

 

कोतवाली में रंजना देवी मूल निवासी ग्राम गोजर डाकघर माजरी तहसील पांवटा साहिब हिमाचल प्रदेश ने दी तहरीर में कहा कि उसकी शादी वर्ष 2012 में हिन्दू रीति रिवाज से मुकेश कुमार पुत्र जयचंद ग्राम भोजावाला विकासनगर उतराखंड में हुई है। उसकी तीन बेटियां हैं, शादी के बाद उनका जीवन यापन ठीक चल रहा था। जैसे जैसे उसकी बेटी होने लगी तो ससुराली तंग करने लगे।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी-(बड़ी खबर) पहाड़ो की तरफ सफर करने वाले ध्यान दें, नैनीताल जिले में 21 मार्ग बंद।

 

कहने लगे कि वह उनको बेटा नहीं दे पाई। खासकर उसकी सास, ससुर व देवर घर के काम को लेकर उसे तंग करने लगे और उसे घर छोड़कर जाने के लिए कहने लगे, ताकि वह मुकेश की दूसरी शादी करवा सकें। उसकी सास, ससुर व देवर उस पर हाथ उठाने लगे। आए दिन मारपीट करते रहते थे।

यह भी पढ़ें 👉  काशीपुर - यहाँ सीआरसी में तैनात प्रधानाध्यापक व सहायक अध्यापक को विजलेंस ने रिश्वत लेते पकड़ा, गए अब सलाखों के पीछे

 

सामाजिक लाज लज्जा के कारण उसने व उसके मायके वालों ने कोई शिकायत नहीं की। 05 नवंबर 2024 को उसके देवर परवेश, सास सीम्मी देवी, ससुर जयचंद और पति ने उसे मुक्के और थपड़ों से पीट कर गंभीर घायल कर दिया और उसके नाक की हड्डी तोड़ दी। काफी खून निकला। चेहरे पर निशान व काले धब्बे भी हो गए।

 

उसे रास्ते में गाड़ी में भी पीटते रहे और पांच नवंबर 24 की रात 9.30 बजे उसे उसके मायके में छोड़ गए। उस दिन उसके मायके वाले अपने पैत्तृक निवास ग्राम मैला परिवारिक विवाह समारोह में गए हए थे। वह लोग जब 7 नवंबर की शाम को घर आए तो वह उसे तुरंत पास की चौकी पुलिस सिंघपुरा ले गए। जो कि पुरुवाला थाना तहसील पांवटा हिमाचल प्रदेश में आती है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी हिंसा- बनभूलपुरा बवाल में घायल एक और व्यक्ति की इलाज के दौरान हुई मौत, सिर के आर-पार हो गई थी गोली

 

उन्होंने उसकी शिकायत पर उसका सरकारी अस्पताल पांवटा साहिब में उपचार कराया। उसके चेहरे व दिमाग की सीटी स्कैन कराया, जिसमें उसके नाक की हडडी टूटी आयी। पुलिस ने उसके देवर परवेश, सास ससुर और पति पर मारपीट और मानसिक उत्पीड़न का मामला दर्ज किया।