उत्तराखण्डगढ़वाल,

उत्तराखंड- इस जिले में 21 से 23 जुलाई तक स्कूलों में अवकाश, प्रशासन ने जारी किए आदेश

हरिद्वार न्यूज़– कांवड़ यात्रा के दौरान संभावित भीड़ और सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ने हरिद्वार नगर निगम क्षेत्र सहित हरिपुर, रायवाला, प्रतीत नगर, श्यामपुर और राष्ट्रीय राजमार्ग (हाईवे) पर स्थित सभी स्कूलों में तीन दिवसीय अवकाश घोषित कर दिया है। यह अवकाश 21 जुलाई (सोमवार) से 23 जुलाई (बुधवार) तक रहेगा।

 

 

अवकाश की घोषणा अपर जिलाधिकारी एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जनपद आपदा प्रबंधन प्राधिकरण कार्यालय द्वारा जारी आदेश के तहत की गई है। आदेश में कहा गया है कि भारी संख्या में कांवड़ियों की आवाजाही के चलते ट्रैफिक, सुरक्षा और आपातकालीन सेवाओं पर दबाव बढ़ सकता है। ऐसे में छात्रों की सुरक्षा और परिवहन सुविधा को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून- यहाँ नशा मुक्ति केंद्र में हत्या, तकिया से मुंह दबाया, फिर चम्मच से गर्दन और सीने पर किए वार, दो आरोपियों के पुलिस ने किया गिरफ्तार

 

 

प्रशासन ने संबंधित क्षेत्रों के सभी शैक्षणिक संस्थानों को निर्देशित किया है कि वे उक्त तिथियों में विद्यालय बंद रखें। यह निर्णय सरकारी और निजी दोनों तरह के विद्यालयों पर लागू होगा।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल- यहाँ स्कूल पहुंचे कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत, स्कूल की व्यवस्थाएं जांचने के बाद जमीन पर बैठकर खाया खाना, बच्चों से की खूब गपशप, देखें तस्वीरें

 

 

क्या है कांवड़ यात्रा?

कांवड़ यात्रा हर साल सावन मास में भगवान शिव को गंगाजल चढ़ाने के उद्देश्य से लाखों श्रद्धालुओं द्वारा की जाती है। हरिद्वार, गंगोत्री, गौमुख, ऋषिकेश और अन्य गंगा तटों से कांवड़िए जल लेकर अपने-अपने राज्यों में स्थित शिवालयों तक पैदल यात्रा करते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में पंचायत चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग की तैयारियां तेज, वोटर लिस्ट के लिए विशेष अभियान जारी

 

 

प्रशासन ने जनता से सहयोग की अपील करते हुए कहा है कि यात्रा के दौरान ट्रैफिक डायवर्जन और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर किसी भी अपडेट के लिए अधिकृत सूचना माध्यमों पर नजर बनाए रखें।