उत्तराखण्डउधम सिंह नगरकुमाऊं,क्राइम

उत्तराखंड- यहाँ प्रेम प्रसंग के चलते युवक की लाठी डंडों और लोहे की रॉड से पीटकर हुई हत्या

  • प्रेम प्रसंग के चलते युवक की लाठी डंडों से पीटकर हुई हत्या,मृतक के परिजनों ने आरोपियों के खिलाफ नामजद तहरीर सौंप कार्यवाही की करी मांग।

खटीमा न्यूज़- खटीमा की यूपी सीमा से सटे गांव जादोपुर में प्रेम प्रसंग के चलते एक युवक को लाठी, डंडो व लोहे की राड़ से पीट पीटकर हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मृतक के परिजनों ने आरोपियों के खिलाफ नामजद तहरीर सौंपकर कार्रवाई की मांग की।

 

शुक्रवार देर रात मोहनपुर जादोपुर निवासी कमलजीत सिंह को सूचना मिली कि जादोपुर गांव के कुछ लोग तुम्हारे भाई अनिल के साथ मारपीट कर रहे है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचा कमलजीत सिंह ने देखा कि उसके भाई का हाथ-पैर बांधकर कुछ लोग लाठी-डंडो व लोहे की राड़ से पीट रहे है। उसे देखकर सभी फरार हो गये। कमलजीत स्थानीय लोगों की मदद से अपने घायल भाई को उठाकर नगर के नीजि अस्पताल पहुंचाया। जहां नीजि अस्पताल के चिकित्सकों ने उसे उप जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  भारत रत्न पंडित गोविंद बल्लभ पंत की 136 वीं जयंती का आयोजन

 

घायल युवक को उप जिला चिकित्सालय में पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत की सूचना मिलते ही परिजनो में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है। मृतक के भाई कमलजीत सिंह द्वारा पुलिस को सौंपी तहरीर में कहा की मोहनपुर निवासी बलजीत सिंह ने कहा है कि शुक्रवार रात्रि करीब आठ बजे पास के गांव जादोपुर की एक विधवा महिला ने उसके भाई अनिल सिंह(22) निवासी मोहनपुर को फोन से कॉल कर बुलाया। यह भी कहा है कि उसका भाई अनिल सिंह रात्रि में ही उस महिला के घर पहुंचा। जहां पहले से ही योजना के तहत लाठी डंडों के साथ तैयार घर के लोगों ने हाथ पांव बांधकर बुरी तरह से पीटा। इतना ही नहीं उन्होंने मेरे ही रिश्तेदार को घटना की जानकारी देते हुए कहा कि अपने आदमी को ले जाओ।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में एक ही दिन में तेंदुओं के हमले में दो मासूमों की मौत, आंगन से उठाया और मार डाला

 

जिस पर मृतक की मां और वह घटना स्थल पर पहुंचे तो देखा कि उसके भाई के हाथ पांव बंधे हैं और लोग उसे पीटने में लगे हैं। उन्होंने घायल अनिल को तत्काल नागरिक अस्पताल लाए। जहां चिकित्सा ने उसे मृतक घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम की कार्यवाही करवा दी है। इधर हत्या के मामले को देखते हुए कोतवाल खटीमा मनोहर सिंह दसौनी ने मौका मुआयना किया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ पत्रकार का बदमाशो ने किया अपहरण, गर्दन-चेहरे पर दीं गहरी चोटें, पुलिस ने पीछा कर बचाई पत्रकार की जान

 

बताया जाता है कि हत्या का यह मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है। इस मामले में पुलिस ने कुछ लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।फिलहाल मृतक युवक के पिता धर्मेंद्र राना ने पुलिस द्वारा से आरोपियों पर कार्यवाही कर न्याय की मांग की है।