उत्तराखण्डक्राइमगढ़वाल,

उत्तराखंड- प्यार, शक और जिद ने ली एक ज़िंदगी — 22 मिनट में सलमान ने रच डाली खौफनाक वारदात की पटकथा

हरिद्वार न्यूज़– श्यामपुर में मिली अधजली लाश के पीछे की कहानी किसी फिल्मी पटकथा से कम नहीं है। इसमें प्यार, शक और जिद ने मिलकर एक ऐसी वारदात को जन्म दिया, जिसने कई ज़िंदगियां तबाह कर दीं। पुलिस जांच में सामने आया कि ऊधमसिंह नगर निवासी ट्रक चालक सलमान ने अपनी प्रेमिका सीमा खातून की हत्या कर शव को जलाने की कोशिश की। इस पूरे अपराध में उसकी मददगार बनी उसकी परिचित मेहरुन्निशा, जो अब सलाखों के पीछे है।

 

 

💔 प्रेम संबंध बना मौत की वजह

ऊधमसिंह नगर का रहने वाला सलमान कुछ साल सऊदी अरब में नौकरी करता था। इसी साल जून में वह भारत लौटा और ट्रक चलाने लगा। घर बनवाने के दौरान उसकी मुलाकात पड़ोस में रहने वाली सीमा खातून से हुई। सीमा शादीशुदा थी और दो बच्चों की मां थी। धीरे-धीरे दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और रिश्ता प्रेम में बदल गया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड बोर्ड की मेरिट लिस्ट में शामिल टॉप 25 मेधावी छात्र-छात्राओं को सीएम धामी करेंगे सम्मानित

 

 

सीमा का बिंदास और तेज-तर्रार स्वभाव सलमान को अपनी ओर खींचने लगा, लेकिन यही रिश्ता आगे चलकर मौत की वजह बन गया।

 

 

😠 “तू किसी और से शादी नहीं करेगा” — सीमा की जिद

जब सलमान ने किसी और लड़की से शादी करने की बात कही, तो सीमा ने इसका कड़ा विरोध किया। उसने सलमान को धमकी दी कि वह उसे किसी और से शादी नहीं करने देगी और हमेशा उसी के साथ रहेगी। सीमा की यही जिद सलमान के मन में डर और गुस्सा भरने लगी।

 

17 अक्टूबर को सीमा लगातार सलमान को फोन कर रही थी, पर वह कॉल नहीं उठा रहा था। झल्लाकर उसने अपनी परिचित मेहरुन्निशा को साथ लिया और सलमान से मिलने पहुंच गई। सलमान उस समय ट्रक में माल लादकर देहरादून मंडी जाने की तैयारी कर रहा था।

 

 

🩸 गुस्से में की हत्या

मुलाकात के दौरान सीमा ने फोन न उठाने को लेकर सलमान को खरी-खोटी सुनाई और थप्पड़ जड़ दिया। उसने सलमान के परिवार को लेकर अपमानजनक बातें भी कह दीं। गुस्से में सलमान ने भी उसे थप्पड़ मारा और बात झगड़े में बदल गई। इसी दौरान सलमान ने अपना आपा खो दिया और मेहरुन्निशा की मदद से सीमा की चुन्नी से गला घोंटकर हत्या कर दी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ नहाते समय दिल्ली के तीन युवक बहे, एसडीआरएफ की टीम ने नदी से दो युवकों के शव किये बरामद, एक को बचाया

 

🔥 पहचान मिटाने की कोशिश

हत्या के बाद सलमान ने शव को ठिकाने लगाने की साजिश रची। उसने पहले कुंडा के पास मेहरुन्निशा को उतारा और खुद ट्रक लेकर नगीना पहुंचा, जहां से डीजल खरीदा। फिर वह श्यामपुर के सुनसान इलाके में गया और शव को जलाने की कोशिश की ताकि पहचान मिटाई जा सके।

 

करीब 22 मिनट में उसने पूरी वारदात को अंजाम दिया।

 

🔎 22 मिनट का गैप बना पुलिस की लीड

सीओ सिटी शिशुपाल सिंह नेगी ने बताया कि यह मामला पुलिस के लिए एक ब्लाइंड केस था — अधजली लाश मिली थी और कोई पहचान नहीं हो पा रही थी। लेकिन मोबाइल सर्विलांस, तकनीकी जांच और सीसीटीवी फुटेज ने कहानी का राज खोल दिया।

यह भी पढ़ें 👉  भाकपा माले समेत विपक्षी दलों के साथ बिंदुखत्ता के ग्रामीणों ने आवारा गाय बैलों को लेकर तहसील लालकुआं में किया जबरदस्त प्रदर्शन

 

 

श्यामपुर-देहरादून हाईवे पर लगे कैमरों की फुटेज खंगालने पर पता चला कि ज्यादातर ट्रक 2-3 मिनट में गुजर रहे थे, लेकिन एक सफेद कंटेनर ट्रक 22 मिनट बाद अगले कैमरे में दिखाई दिया।

 

यही ट्रक सलमान का निकला — और इस सुराग से पुलिस ने पूरी वारदात की कड़ियां जोड़ दीं।

 

👩‍👧 मां की मौत से दो बच्चों का संसार उजड़ गया

सीमा खातून की मौत ने उसके दो मासूम बच्चों से मां का साया छीन लिया। वहीं, सलमान और मेहरुन्निशा के जेल पहुंचने से दो और परिवारों की ज़िंदगियां बर्बाद हो गईं।

 

पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और मामले की जांच जारी है।