उत्तराखण्डकुमाऊं,

भाकपा माले समेत विपक्षी दलों के साथ बिंदुखत्ता के ग्रामीणों ने आवारा गाय बैलों को लेकर तहसील लालकुआं में किया जबरदस्त प्रदर्शन

लालकुआं न्यूज़- अखिल भारतीय किसान महासभा, भाकपा माले, कांग्रेस समेत विपक्षी दलों ने बिंदुखत्ता से लालकुआं तक जबरदस्त जुलूस निकाल कर जहां प्रदर्शन किया, वहीं अपने साथ लाए दर्जनों की संख्या में आवारा गोवंश को उन्होंने तहसील में बांध दिया, जिन्हें बाद में प्रशासन द्वारा 20 गोवंश को गौशालाओं में भेजा गया।

 

इस दौरान क्षेत्र वासियों को संबोधित करते हुए माले नेता इंद्रेश मैखुरी ने कहा कि भाजपा के लिए गाय सिर्फ वोट पाने और सांप्रदायिक ध्रुवीकरण का माध्यम हैं, उनकी दुर्दशा से भाजपा का कोई सरोकार नहीं हैं, जिसके चलते ग्रामीणों को यह सख्त कदम उठाना पड़ा।

 

किसान महासभा के नेता आनंद सिंह नेगी ने कहा कि सरकार पशुपालकों से गोवंश की खरीददारी करे, अन्यथा गौरक्षा कानून वापस ले।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ घर में गैस सिलिंडर फटने से हुआ हादसा, तीन लोग गंभीर रूप से घायल, राहत-बचाव कार्य के लिए मौके पर पहुंची टीम

 

अन्य वक्ताओं ने कहा कि आवारा गोवंश के कारण खेती किसानी चौपट होने और लगातार जारी सड़क दुर्घटनाओं से परेशान ग्रामीणों ने अखिल भारतीय किसान महासभा के नेतृत्व में ‘सरकारी आवारा गोवंश को सरकार के हवाले करो’ कार्यक्रम के अंतर्गत सैकड़ों ग्रामीण महिला पुरुषों ने आवारा गाय बैलों को हांककर तहसील कार्यालय लालकुआं में आज बांधा है जिससे सरकार को सबक लेना चाहिए।

 

सरकारी आवारा गोवंश सरकार के हवाले करो कार्यक्रम के बाद उपजिलाधिकारी लालकुआं के माध्यम से उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर 7 सूत्रीय मांग पत्र भेजा गया, जिसमें पशुपालकों, किसानों व आमजन के पक्ष में निर्णय लेकर गोवंश संरक्षण कानून को शीघ्रातिशीघ्र रद्द करे या गोवंश की स्थितिनुसार (लैंडी, बाखड़ी, बैली गाय, बछिया-बछड़ा, बैल, सांड) सरकारी कीमत निर्धारित कर सरकारी खरीद की गारंटी करे, गोवंश द्वारा किये गए हमलों या दुर्घटनाओं में घायलों को 10 लाख व मृतकों के परिजनों को कम से कम 50 लाख मुवावजा अति शीघ्र प्रदान करने समेत कुल 7 सूत्रीय मांगे रखी गई है।
ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि, यदि आवारा गोवंश के दंश को झेल रही जनता की आवाज नहीं सुनी गई तो किसान महासभा गौवंश के मामले में सरकार के जनविरोधी रवैए के खिलाफ स्थाई समाधान होने तक लगातार जनान्दोलन – डेरा डालो, घेरा डालो – करने को बाध्य होगी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में मुसीबत बढ़ाएगी बारिश, राज्य सरकार से लेकर एनडीआरएफ तक अलर्ट

 

कार्यक्रम में मुख्य रूप से अखिल भारतीय किसान महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष बहादुर सिंह जंगी, नैनीताल जिलाध्यक्ष भुवन जोशी, जिला सचिव डा कैलाश पाण्डेय, पुष्कर सिंह दुबड़िया, विमला रौथाण, आंनद सिंह सिजवाली, किशन सिंह बघरी, कमलापति जोशी,आइसा नेता धीरज कुमार, कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष पुष्कर दानू, कांग्रेस नेता कुंदन सिंह मेहता, प्रगतिशील महिला मंच की पुष्पा, ललित मटियाली, किसान नेता नैन सिंह कोरंगा, हरीश भंडारी, प्रभात पाल, कमल जोशी, मदन धामी, कमला जोशी, पुष्पा, गिरधर बम, निर्मला शाही, मीना कपिल सैकड़ों ग्रामीण शामिल रहे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड परिवहन निगम के इस तारीख से बसों के थम जाएंगे पहिये, पढ़ लें ये खबर