उत्तराखंड- मनसा देवी मंदिर हादसा: भगदड़ में 8 श्रद्धालुओं की मौत, अफवाह बनी कारण, घायलों से मिले सीएम धामी, हेल्पलाइन नंबर जारी

हरिद्वार न्यूज़– उत्तराखंड के पवित्र तीर्थस्थल हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर मार्ग पर रविवार सुबह भीषण भगदड़ मचने से 8 श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 35 से अधिक लोग घायल हो गए। हादसे के तुरंत बाद राहत व बचाव अभियान शुरू कर दिया गया।
घटना का विवरण:
रविवार सुबह करीब 9 बजे, मंदिर की चढ़ाई कर रहे श्रद्धालुओं के बीच करंट फैलने की अफवाह फैल गई। अफरा-तफरी में लोग घबराकर भागने लगे, जिससे भगदड़ मच गई। भगदड़ के दौरान कई श्रद्धालु एक-दूसरे पर गिर पड़े और दब गए। मौके पर चीख-पुकार मच गई।
सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंचीं। 108 आपात सेवा की सात एंबुलेंस और ‘खुशियों की सवारी’ की दो एंबुलेंस घायलों को अस्पताल पहुंचाने के लिए मौके पर तैनात की गईं। कई घायलों को जिला अस्पताल लाया गया, जिनमें से कुछ को गंभीर स्थिति में हायर सेंटर रेफर किया गया है।
एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल के मुताबिक, हादसे में 35 लोग घायल हुए हैं, जिनमें 8 की मौत हो गई है। अन्य घायलों का इलाज जारी है।
इनकी हुई मौत (शिनाख्त किए गए मृतक):
1. वकील (उम्र 45) 2. आरुष (उम्र 6), निवासी रामपुर मुरादाबाद 3. विशाल (उम्र 19) 4. विपिन (उम्र 18) 5. शांति (उम्र 60) 6. रामभरोसे (उम्र 65) 7. विक्की (उम्र 25) 8. एक अज्ञात महिला (उम्र 19)
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जताया शोक:
मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर कहा,
> “हरिद्वार स्थित मनसा देवी मंदिर मार्ग में भगदड़ मचने का अत्यंत दुखद समाचार प्राप्त हुआ है। एसडीआरएफ, स्थानीय पुलिस और अन्य बचाव दल मौके पर राहत एवं बचाव कार्यों में जुटे हैं। माता रानी से सभी श्रद्धालुओं के सकुशल होने की प्रार्थना करता हूं।”
सीएम धामी ने घायलों का अस्पताल जाकर हालचाल जाना और मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं। साथ ही मृतकों के परिजनों को ₹2 लाख और घायलों को ₹50 हजार की राहत राशि देने की घोषणा की है।
—
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी जताया दुख:
प्रधानमंत्री ने हादसे पर शोक जताते हुए लिखा,
> “उत्तराखंड के हरिद्वार में मनसा देवी मंदिर मार्ग पर हुई भगदड़ में जान-माल की हानि से अत्यंत दुखी हूं। अपनों को खोने वालों के प्रति संवेदना। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।”
—
हेल्पलाइन नंबर जारी:
जिला आपातकालीन परिचालन केंद्र, हरिद्वार:
📞 01334-223999, 9068197350, 9528250926
राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र, देहरादून:
📞 0135-2710334, 2710335, 8218867005, 9058441404
—
स्थिति नियंत्रण में, लेकिन भय का माहौल बरकरार:
गढ़वाल मंडल आयुक्त विनय शंकर पांडे ने बताया कि मंदिर में भारी भीड़ होने के कारण भगदड़ की स्थिति बनी। फिलहाल हालात काबू में हैं, परंतु क्षेत्र में दहशत और भय का माहौल बना हुआ है।
—
🕉️ मनसा देवी मंदिर प्रशासन से अपील है कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए भीड़ नियंत्रण और अफवाहों पर कड़ी निगरानी रखी जाए।
