उत्तराखण्डकुमाऊं,नैनीताल न्यूज़, nanital news,मौसममौसमहल्द्वानी

उत्तराखंड- मौसम विभाग ने दो जून तक के लिए किया ओरेंज अलर्ट जारी।

हल्द्वानी न्यूज़- मौसम विज्ञान केंद्र ने दो जून तक के लिए ओरेंज अलर्ट जारी कर दिया है। पहाड़ों में बारिश होने के साथ ही मैदान की ओर ठंडी हवाओं ने रुख कर लिया है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ छुट्टी के बाद बच्चों को घर छोड़ने जा रही स्कूल की वैन में लगी अचानक आग, ड्राईवर की सूझबूझ से बची 18 बच्चों की जान

मौसम विभाग ने पहले से ही मौसम परिवर्तन को लेकर अनुमान जता दिया था। हल्द्वानी में बुधवार को दिन भर धूप रही। लेकिन शाम को तेज हवाएं चलने लगीं। बारिश होने के आसार बनने लगे। मौसम विभाग ने एक और दो जून को ओरेंज अलर्ट जारी कर रखा है। मौसम विज्ञानी डॉ. आरके सिंह के अनुसार मैदानी इलाकों में अच्छी बारिश हो सकती है। साथ ही पांच जून तक गर्मी से राहत रहने के आसार हैं।

यह भी पढ़ें 👉  यहाँ शिकार का पीछा करते हुए सरकारी अस्पताल में घुस आया गुलदार

बाद में तापमान में बढ़ोतरी होगी। बुधवार को हल्द्वानी का अधिकतम तापमान 35 डिग्री और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री रहा। अधिकतम तापमान सामान्य से चार डिग्री कम है।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल- यहाँ फुटबॉल मैच के दौरान हुआ हाईवोल्टेज ड्रामा, बीच मैदान में ही चलने लगे लात- घूंसे