उत्तराखण्ड

उत्तराखंड: रुड़की में साल के पहले दिन चोरों ने भगवान के घर डाला डाका, मौके पर पहुंची पुलिस

रुड़की न्यूज़: नए साल के पहले दिन रुड़की में भगवान के घर पर डाका पड़ा गया। रविवार की सुबह जब श्रद्धालु पूजा पाठ करने मंदिर में पहुंचे तो वहां का नजारा देखकर उनके होश उड़ गए।

प्राप्त जानकारी के अनुसार रुड़की में मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के कस्बा स्थित हैदरी चौक के पास देवता भूरे शाह ट्रस्ट माता शाकुंभरी देवी मंदिर के बगल में जूनियर हाई स्कूल की दीवार फांद कर चोर मंदिर परिसर में घुस गए। यहां से चोरों ने मंदिर के अंदर से पीतल का घंटा, कमरे में रखे पंखे और अन्य सामान चोरी कर वहां से रफूचक्कर हो गए।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून – (बड़ी खबर) शासन ने कई आईएएस और पीसीएस के किए तबादले, देखे सूची

मंदिर में चोरी होने की जानकारी सुबह उस वक्त मिली, जब श्रद्धालु पूजा-अर्चना करने पहुंचे थे। चोरों द्वारा मंदिर की ग्रिल भी चोरी करके ले गए है। पुलिस को सूचना दी गई की मंदिर में चोरी हो गई है। पुलिस मौके पर पहुंची है। जिसके बाद पुलिस जांच में जुट गई है।