उत्तराखण्डगढ़वाल,

उत्तराखंड- यहां 12वीं में पढ़ने वाले छात्रों के बीच हुई जमकर गैंगवार, दर्जनभर छात्रों ने 1 छात्र को जमकर पीटा

उत्तराखंड के शहर में छात्रों के बीच जमकर गैंगवार हुआ। छात्रों के बीच हुई इस लड़ाई के बाद इंटर कॉलेज के बाहर भारी पुलिस बल तैनात करनी पड़ी। वहीं पुलिस की सख्ती के बाद छात्रों के दोनों गुटों के बीच समझौता हो गया। रायवाला के इंटर कॉलेज में सीट को लेकर छात्रों में विवाद हो गया था।

मामला इतना बड़ा की, दर्जनभर छात्रों ने एक छात्र को जमकर पीट दिया। वहीं शिकायत पुलिस तक पहुंची, इसके बाद स्थानीय लोग भी दोनों खेमो के समर्थन में कॉलेज में आ धमके। इसके चलते कॉलेज के मेन गेट पर न सिर्फ ताला लगाना पड़ा, बल्कि बाहर पुलिसकर्मी तैनात किए गए।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआँ- स्वास्थ्य विभाग की टीम ने लालकुआं, हल्दूचौड़ व बिन्दुखत्ता में संचालित इन 14 पैथोलॉजी लैबो में की ताबड़तोड़ छापेमारी, इन तीन पैथोलॉजी लैबो पर की चालानी कार्यवाही

रायवाला के सरकारी इंटर कॉलेज में सीट पर बैठने को लेकर विवाद हुआ। इसके बाद एक छात्र को छुट्टी होने के बाद जमकर पीटा गया। वह घर पहुंचा, तो घटना की जानकारी उसने अपने परिजनों को दी। वहीं आसपास के लोगों को इसका पता चलते ही वह भी भारी तादाद में कॉलेज पहुंच गए।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ चेकिंग के दौरान बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार, बॉर्डर पार कर कोलकाता से होते हुए आया था भारत

वही कार्यवाही की मांग को लेकर उन्होंने रायवाला थाने का रुख किया। कॉलेज में लोगों की अत्यधिक फिर को देखते हुए कॉलेज के प्रबंधक ने मुख्य गेट पर ताला लगा दिया। वहीं अन्य छात्राओं की सुरक्षा के मध्य नगर कॉलेज के बाहर पुलिस कर्मियों को भी तैनात किया गया। वहीं थाना अध्यक्ष होशियार सिंह पंखोली ने बताया कि कॉलेज में छात्रों के बीच का विवाद था।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल- (बड़ी खबर) जिले में 14 अगस्त की छुट्टी के फर्जी आदेश वायरल होने पर एडीएम अशोक जोशी ने एफआरआई दर्ज करने के निर्देश दिए।

वही दोनों पक्षों के बीच समझौता होने के बाद मामला निपट गया। वहीं कॉलेज के बाहर पुलिसकर्मी अप्रिय स्थिति से निपटने को तैनात रहे। वही तहरीर मिलने पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।