उत्तराखण्डगढ़वाल,

उत्तराखंड- एक बार फिर भूकंप से कांपी उत्तराखंड की धरती, रिक्टर पैमाने पर 3.2 रही तीव्रता, किसी हानि की सूचना नहीं

उत्तरकाशी न्यूज़–  कुछ दिन पहले देश के विभिन्न हिस्से भूकंप के तेज झटकों से हिल गए थे। देवभूमि उत्तराखंड में भी तीन अक्टूबर को पिछले भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। तीन अक्टूबर के बाद अब एक बार फिर से उत्तराखंड में भूकंप आया है। उत्तराखंड के उत्तरकाशी में लोगों ने तेज झटके महसूस किए हैं।

उत्तरकाशी में देर रात भूकंप के झटके महसूस हुए। भारतीय भूकंप केंद्र के अनुसार, गुरूवार रात लगभग 3:49 बजे लोगों को कंपन महसूस हुआ। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.2 नापी गई है। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने बताया कि यह झटके इतने तेज नहीं थे, जिससे किसी तरह का नुकसान हो।

यह भी पढ़ें 👉  एलबीएस छात्र संघ चुनाव अपडेट- तीसरा चरण

जनपद उत्तरकाशी में एक बार भूकंप के झटकों ने यहां के निवासियों की नींद उड़ाई है। रात 3:49 पर जनपद में भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.2 मापी गई। जनपद में बड़कोट, पुरोला, मोरी, नौगांव सहित आसपास के क्षेत्र में भूकंप के झटके महसूस किए गए।

यह भी पढ़ें 👉  राज्य के आठ लाख पेंशनर्स के खातों में अब तक नहीं पहुंची पेंशन, जाने वजह

भूकंप के झटके महसूस होने पर ग्रामीण अपने घरों से बाहर निकले। अपने चिर-परिचितों को फोन कर कुशलक्षेम पूछी। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल ने बताया कि जनपद के तहसील कंट्रोल रूम, पुलिस कंट्रोल रूम तथा दूरभाष व वायरलेस के माध्यम से सूचना ली गई है। जिसमें तहसील बड़कोट, पुरोला ,तथा नौगांव विकासखंड में हल्के भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। कहीं पर किसी प्रकार की कोई क्षति संबंधी कोई सूचना प्राप्त नहीं हुई है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- सहायक लेखाकार के पद पर चयनित 67 अभ्यर्थियों को मिले नियुक्ति पत्र, सीएम धामी ने दी शुभकामनाएं