उत्तराखंड पंचायत चुनाव: कई गांवों में ग्राम प्रधानों के रुझान स्पष्ट, कई प्रत्याशी जीत के करीब

उत्तराखंड के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों से पंचायत चुनाव के परिणामों के रुझान आने शुरू हो गए हैं। कई जगहों पर ग्राम प्रधान पद के प्रत्याशियों की बढ़त स्पष्ट हो गई है, जबकि कुछ स्थानों पर उम्मीदवार जीत की ओर अग्रसर हैं।
नया गांव कटान में ग्राम प्रधान पद के लिए गजेंद्र प्रसाद लगभग 90 वोटों की बढ़त के साथ आगे चल रहे हैं। वहीं खानवाल कटान से पूनम जांगी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए लगभग 180 वोटों से बढ़त बना ली है, जिससे उनकी जीत तय मानी जा रही है।
सुंदरपुर रैकवाल क्षेत्र से उमा रैकवाल ने भी निर्णायक बढ़त बना ली है और वे जीत के करीब पहुंच चुकी हैं।
जगतपुर गांव में ग्राम प्रधान पद पर यशवंत सिंह कार्की ने जीत दर्ज कर ली है। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी को पीछे छोड़ते हुए विजयी झंडा गाड़ दिया है।
चोरगलिया क्षेत्र के आमखेड़ा गांव से ग्राम प्रधान पद पर गीता बुघानी मजबूत स्थिति में हैं और लगातार बढ़त बनाए हुए हैं, जिससे उनकी जीत तय मानी जा रही है।
वहीं किशनपुर रैकवाल गांव से तारेश बिष्ट ग्राम प्रधान पद के लिए निर्णायक बढ़त बनाए हुए हैं और वे भी जीत की ओर अग्रसर हैं।
पंचायत चुनाव के इन परिणामों से ग्रामीण क्षेत्रों में लोकतंत्र की मजबूत तस्वीर सामने आई है, जहां लोग अपने नए नेतृत्व को चुनने में पूरी सक्रियता से हिस्सा ले रहे हैं।
