उत्तराखंड-(दुःखद) गंगनहर में गिरा चार साल का मासूम, बेटे को बचाने के लिए मां ने दांव पर लगाई जिंदगी, मां का शव बरामद, बेटे की तलाश जारी।
हरिद्वार न्यूज़: उत्तराखंड राज्य के हरिद्वार जिले से दुखद खबर सामने आई है यहां बहादराबाद में गंगनहर घाट पर एक महिला अपने 4 साल के बच्चे के साथ कपड़े धो रही थी कि इसी बीच बच्चा खेलते हुए नहर में जा गिरा। बच्चे को बचाने के लिए मां ने भी नहर में छलांग लगा दी और उसके बाद दोनों लापता हो गए।
सूचना पर पहुंची पुलिस व जल पुलिस के गोताखोरों ने सर्च अभियान चलाकर मां का शव बरामद कर लिया है वही बेटे की तलाश जारी है।
जानकारी के मुताबिक बहादराबाद में पथरी रौ पुल के पास कई वन गुर्जर परिवार रहते हैं। रविवार देर शाम एक परिवार की महिला कपड़े धोने के लिए गंगनहर घाट पर गई थी। महिला के साथ उसका चार साल का बेटा भी घाट पर गया था। महिला अपने कपड़े धोने लगी।
तभी बच्चा खेलते-खेलते अचानक नदी में जा गिरा। बच्चा को डूबता देख महिला घबरा गई। पहले तो महिला ने शोर मचाया जैसे ही कोई मदद के लिए आता महिला ने नदी में बच्चे को बचाने की कोशिश में नदी में छलांग लगा ली।
राहगीरों की सूचना पर पुलिस की टीम और जल पुलिस के गोताखोर मौके पर पहुंचे। उन्होंने मां बेटे को तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन शुरू किया। वही थाना प्रभारी के मुताबिक महिला खातून का शव आसफनगर झाल से बरामद हो गया है वही बच्चे का अभी कुछ पता नहीं चल पाया है जिसकी तलाश की जा रही है।