उत्तराखण्ड

उत्तराखंड- तो इस तरह से उड़ कर पहाड़ में आया था पाकिस्तानी झंडा…

उत्तराखंड न्यूज– बीते 29 दिसंबर को उत्तरकाशी के चिन्यालीसौड़ विकासखंड के तुल्याड़ा गांव में जंगल में दर्जनों गुब्बारे मिले थे। जिनमें पाकिस्तानी झंडा और लाहौर हाईकोर्ट का बैनर भी लगा मिला था जिसके बाद स्थानीय प्रशासन और एजेंसियों में हड़कंप मच गया था लगातार इस संबंध में जांच की जा रही थी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- रिश्वत लेते गिरफ्तार हुए अधिशासी अभियंता के घरों की तलाशी में विजलेंस को लाखों रुपये हुए बरामद, आज कोर्ट में पेश किया जाएगा

लेकिन अब यह पता चला है कि पाकिस्तानी झंडा और लाहौर बार एसोसिएशन का बैनर लाहौर से ही गुब्बारों के साथ उड़कर यहां पहुंचा था। क्योंकि लाहौर हाई कोर्ट के वकील ने अपने सोशल मीडिया में इसकी पुष्टि की है और साथ ही वीडियो भी शेयर किया है जिसमें गुब्बारों को उड़ाया गया था। 27 दिसंबर को एक क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया था, जिसके शुभारंभ के दौरान इन गुब्बारों को झंडे के साथ उड़ाया गया था जो 29 दिसंबर को उत्तरकाशी के जंगलों में मिला था।