उत्तराखंड- यहाँ पूर्व विधायक समर्थकों ने स्कूल में मचाया हंगामा, बच्चों को निकाला बाहर, गेट पर जड़ा ताला
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तोड़ा ताला, घंटों प्रभावित रही पढ़ाई

रुड़की न्यूज़– कस्बा लंढौरा के मोहल्ला किला स्थित विध्यांचल एकेडमी इंटर कॉलेज में सोमवार सुबह अफरा-तफरी का माहौल बन गया, जब पूर्व विधायक के कुछ समर्थकों ने स्कूल में घुसकर बच्चों, शिक्षकों और स्टाफ को जबरदस्ती बाहर निकाल दिया। समर्थकों ने स्कूल के मुख्य गेट पर ताला जड़ दिया, जिससे करीब चार से पाँच घंटे तक पढ़ाई ठप रही और लगभग 300 छात्र-छात्राएं एवं उनके अभिभावक स्कूल के बाहर खड़े रहे।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ताला तोड़कर बच्चों को कक्षाओं में वापस भेजा। हालांकि, इस दौरान छात्रों और शिक्षकों में डर और नाराजगी साफ दिखाई दी।
12 साल से चल रहा स्कूल, किराया विवाद बना कारण
स्कूल प्रबंधक दिनेश ठाकुर ने बताया कि विद्यालय पिछले 12 वर्षों से उसी स्थान पर संचालित हो रहा है, जिसकी बिल्डिंग पूर्व विधायक की संपत्ति है। उन्होंने बताया कि पिछले तीन साल से बिल्डिंग का किराया नहीं दिया गया है। दुकानों के विवाद और किराया भुगतान के मुद्दे को लेकर पूर्व विधायक के समर्थक दबाव बना रहे हैं।
ठाकुर ने कहा कि वे किराया देना चाहते हैं, लेकिन उचित प्रक्रिया और संबंधित अधिकारी की जानकारी न होने के कारण दिक्कत बनी हुई है। उन्होंने चिंता जताई कि अगर ऐसी स्थिति जारी रही तो कक्षा 10वीं की परीक्षा की तैयारी कर रहे बच्चों का भविष्य खतरे में पड़ सकता है।
पुलिस ने संभाली स्थिति, अभिभावक बोले — बच्चों की सुरक्षा हो प्राथमिकता
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ताला तोड़ा और स्कूल संचालन फिर से शुरू करवाया। मामले की जांच की जा रही है। इस घटना के बाद इलाके में शिक्षा और बच्चों की सुरक्षा को लेकर अभिभावकों में आक्रोश और चिंता दोनों देखने को मिली।







