उत्तराखण्डगढ़वाल,

उत्तराखंड- यहाँ गंगा में नहाते समय LIU का कांस्टेबल डूबा

कनखल थाना क्षेत्र में गंगा में नहाते समय अभिसूचना इकाई (एलआईयू) में तैनात एक आरक्षी डूबकर लापता हो गया। सिपाही के डूबने की जानकारी मिलते ही महकमे में शोक की लहर दौड़ गई। स्थानीय पुलिस ने जल पुलिस की टीम को बुलाकर सर्च अभियान चलाया, देर शाम तक सिपाही का कोई सुराग नहीं लग पाया।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल- माँ नंदा देवी महोत्सव को सफलतापूर्वक और सुरक्षित ढंग से सम्पन्नता कराने में नैनीताल पुलिस पूरी तत्परता से जुटी, इस दौरान पूछताछ और सत्यापन की भी कार्यवाही की

 

पुलिस के अनुसार, मायापुर स्थित एलआईयू कार्यालय में त्रिपन सिंह नेगी कांस्टेबल के पद पर तैनात है। मूल रूप से जौनसार भाबर क्षेत्र के कालसी के रहने वाले त्रिपन सिंह नेगी सोमवार की दोपहर अपने परिचित के साथ कनखल के बैरागी कैंप में ठोकर नंबर दस पर पहुंचे। जहां वह स्नान करने लगे। अचानक पानी के तेज बहाव की चपेट में आने से वह डूब गए। ये देखकर साथी घबरा गया और उसने तुरंत विभाग में संपर्क कर घटना की जानकारी दी।

यह भी पढ़ें 👉  स्कूटी सवार युवकों पर बाघ ने किया हमला शव बरामद

 

जानकारी मिलते ही एलआईयू इंस्पेक्टर नीरज यादव, कनखल थानाध्यक्ष मनोज नौटियाल टीम के साथ मौके पर पहुंचे। जल पुलिस की टीमें बुलाकर सर्च अभियान शुरू किया गया। देर शाम तक कुछ पता नहीं चल सका। वहीं, एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह ने भी मौके पर पहुंचकर जानकारी ली। एसओ मनोज नौटियाल ने बताया कि गंगा में सर्च अभियान चलाकर कांस्टेबल की तलाश की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानीः 6 घंटे के बाद आखिरकार खत्म हुआ हाई वोल्टेज ड्रामा MBPG छात्रसंघ अध्यक्ष रश्मि लमगड़िया छत से उतरी