उत्तराखण्डगढ़वाल,

उत्तराखंड- यहाँ बोल्डर की चपेट में आने से पुलिसकर्मी की हुई मौत।

उत्तरकाशी न्यूज़- उत्तराखंड के यमुनोत्री हाईवे पर नासूर बने ओजरी डाबरकोट में रविवार को भूस्खलन हो गया। इस दौरान बोल्डर की चपेट में आने से वहां ड्यूटी पर तैनात पुलिस के हेड कांस्टेबल की मौत हो गई।पुलिस कांस्टेबल डाबरकोट में तीर्थयात्रियों के वाहनों को सुरक्षित पास कराने के लिए तैनात था।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में परिवहन विभाग की बड़ी तैयारी, 15 साल पुराने वाहनों को किया जाएगा चलन से बाहर

जानकारी के अनुसार रविवार की शाम को कांस्टेबल चमन सिंह तोमर उम्र 37 वर्ष निवासी बानसू लखवाड़ चकराता देहरादून डाबरकोट भूस्खलन जोन से वाहनों को सुरक्षित पास करा रहा था। तभी अचानक भूस्खलन जोन से पत्थर गिरे। एक पत्थर की चपेट में कांस्टेबल चमन सिंह तोमर भी आया, जिससे चोटिल होकर वह सड़क पर ही गिर गया। वही होमगार्ड सागर ने चोटिल हुए कांस्टेबल का रेस्क्यू किया।

यह भी पढ़ें 👉  हरियाणा में सरकार बनने पर लालकुआं के भाजपाइयों ने बांटी मिठाई

चोटिल कांस्टेबल को देखते हुए तीर्थयात्री चंद्रशेखर पुत्र प्रभुदयाल निवासी नेहरू नगर, इंदौर मध्य प्रदेश ने अपनी गाड़ी में बैठे स्वजन तीर्थयात्रियों को दूसरे वाहन में शिफ्ट किया। अपने वाहन में घायल कांस्टेबल को सीएचसी बडकोट पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने चमन सिंह तोमर को मृत घोषित किया। वही सीओ बड़कोट सुरेंद्र सिंह भंडारी का कहना है कि शव का पंचनामा भर परिजनों को सूचना दी गई है।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल- नैनीताल में संदिग्ध परिस्थितियों में युवती के गायब होने से मचा हड़कंप, ग्रामीणों ने कहा-तेंदुआ उठा ले गया, वन विभाग ने शुरू की छात्रा की तलाश