उत्तराखण्डगढ़वाल,

उत्तराखंड- यहाँ सोमवार को किसान अपनी मांगों को लेकर निकालेंगे ट्रैक्टर मार्च, 11 बजे बंद हो जाएंगे शहर के सभी स्कूल, प्रशासन ने दिए निर्देश

रुड़की न्यूज़- यहाँ किसानों के आंदोलन को देखते हुए प्रशासन ने सोमवार को रुड़की के सभी स्कूलों की छुट्टी 11 बजे करने के निर्देश दिए हैं। वहीं किसानों ने भी ट्रैक्टर मार्च की तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है। सोमवार को मार्च निकालने के बाद किसान एसबीआई रोड पर महापंचायत करेंगे।

किसानों के सभी तरह के ऋण माफ करने, up की तर्ज पर किसानों के बिजली के बिल माफ करने, इकबालपुर चीनी मिल का समस्त भुगतान दिलाने समेत विभिन्न मांगों को लेकर उत्तराखंड किसान मोर्चा ने चार सितंबर को रुड़की में ट्रैक्टर मार्च एवं महापंचायत का एलान किया है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- हरिद्वार में हुई ज्वेलर्स डकैतीकांड की अब STF ने संभाली कमान, लापरवाह पुलिसकर्मियों पर भी होगी कार्यवाही

किसानों की भीड़ को देखते हुए मुख्य शिक्षा अधिकारी केके गुप्ता ने रुड़की के खंड शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि सोमवार को रुड़की शहर के सभी स्कूल 11 बजे बंद होंगे। 11 बजे के बाद किसानों के आंदोलन की वजह से यातायात प्रभावित हो सकता है, स्कूली बसें भी फंस सकती है।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून- अब नंदा गौरा योजना के तहत आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को मिलेगी रसीद।

वहीं, उत्तराखंड किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुलशन रोड ने कहा कि जिले की चारों सीमाओं से ट्रैक्टर रुड़की में प्रवेश करेंगे। यहां पर सभी किसान रैली के रूप में रुड़की के प्रशासनिक भवन पर एकत्र होंगे। प्रशासनिक भवन से एसबीआई रोड पर महापंचायत में भी शामिल होंगे।

यह भी पढ़ें 👉  काशीपुर- यहाँ नंदा गौरा योजना के तहत फर्जी आय प्रमाण पत्र लगाने वाले 81 लाभार्थियों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस, पढ़े पूरी खबर।

किसानों के ट्रैक्टर मार्च को देखते हुए प्रशासन ने भी तैयारियां पूरी कर ली है। देहात क्षेत्र के सभी थाना प्रभारियों की रुड़की में ड्यूटी लगाई गई है। इसके अलावा, सीपीयू, यातायात पुलिस के अलावा पीएसी की दो टुकड़ी तैनात रहेगी। एसपी देहात एसके सिंह ने बताया कि पुलिस की ओर से भी सुरक्षा के सभी इंतजाम किए गए हैं।