उत्तराखण्डगढ़वाल,

उत्तराखंड- यहाँ पुलिस वाले से टकराई बाइक तो दूसरे पुलिस वाले ने बीच सड़क पर युवक की करी जमकर पिटाई, वीडियो वायरल होने पर हुआ सस्पेंड

सहसपुर थाने में तैनात हेड कांस्टेबल को एक बाइक सवार ने टक्कर मार दी। इसके बाद दूसरे सिपाही ने बाइक चालक को पकड़ लिया। सिपाही ने बाइक चालक के साथ मारपीट की। मारपीट का वीडियो वायरल हो गया।

 

वही एसएसपी अजय सिंह ने आरोपी सिपाही पर तत्काल कार्यवाही करते हुए निलंबित कर दिया है। एसएसपी ने सीओ विकासनगर को घटना की जांच के निर्देश दिए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून- वित्तीय वर्ष 2024-25 की समाप्ति के दृष्टिगत् रविवार को भी खुले रहेंगे ये कार्यालय, आदेश जारी

 

 

जानकारी के अनुसार, थाना सहसपुर में तैनात हेड कांस्टेबल प्रदीप कुमार शुक्रवार शाम को अपने व्यक्तिगत कार्य से सभावाला रोड पर गए थे। वापसी के दौरान एक बाइक सवार ने सड़क पर पैदल चल रहे हेड कांस्टेबल को टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया। हेड कांस्टेबल के हाथों, पैरों, कमर और सिर में चोटें आईंं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- सादगी से विवाह कर चमोली के डीएम ने पेश किया अनुकरणीय उदाहरण

 

वही सहसपुर थाने में ही तैनात सिपाही सौरभ कुमार और अन्य स्थानीय लोगों ने बाइक सवार को सभावाला पुल के पास पकड़ लिया। सिपाही ने बाइक सवार की पिटाई कर दी। घटना का वीडियो वायरल होने पर एसएसपी ने मामले का संज्ञान लिया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- दो साल आठ महीने बाद कोर्ट ने सुनाया फैसला, तीनों आरोपियों पर हत्या का दोष सिद्ध, सजा पर बहस जारी

 

थाना प्रभारी सहसपुर मुकेश त्यागी ने बताया कि एसएसपी ने मारपीट करने वाले सिपाही को निलंबित कर दिया है। बताया कि धूलकोट स्थित निजी अस्पताल में घायल सिपाही का उपचार चल रहा है। बताया कि सीओ विकासनगर घटना की जांच कर रहे हैं।