उत्तराखण्डकुमाऊं,

उत्तराखंड- यहाँ टैक्‍सी ड्राइवर ने नहीं मानी बात, उफनते नाले में उतारा वाहन और बह गईं सभी सवारियां, देखे वीडियो

  • घायल टनकपुर उप जिला अस्पताल में भर्ती
  • लापता चार यात्रियों की तलाश जारी

 

टनकपुर में भारी बारिश के बीच पूर्णागिरि मार्ग पर श्रद्धालुओं से भरी मैक्स किरोड़ा नाले में बह गई। मैक्स में चालक समेत नौ लोग सवार थे। इनमें तीन स्थानीय और छह खटीमा क्षेत्र के श्रद्धालु थे। इनमें एक युवती और एक बालक नाले के बहाव से शारदा नदी में बह गए। एक बालिका और एक ग्रामीण को आसपास के लोगों ने बाहर निकाला।

 

 

चार श्रद्धालुओं और चालक को एसडीआरएफ की टीम ने पोकलेन की मदद से रेस्क्यू किया। घायलों को नागरिक अस्पताल पहुंचाया। जहां एक श्रद्धालु युवती को मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया और अस्पताल पहुंचे। डीएम नवनीत पांडेय और खटीमा के एसडीएम रवींद्र बिष्ट ने भी घायलों का हालचाल जाना। दोपहर बाद बनबसा एनएचपीसी बैराज में लापता एक युवती का शव बरामद हुआ। लापता किशोर की तलाश में एसडीआरएफ टीम का नदी में तलाशी अभियान जारी रहा।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- (बड़ी खबर ) कही ये मोबाइल आपका तो नही… हल्द्वानी पुलिस ने ढूंढ निकाला खोये हुए 43 लाख फोन

 

 

 

शु्क्रवार सुबह की ट्रेन से रेलवे स्टेशन पर उतरे खटीमा के रघुलिया निवासी सोनी कौर उम्र 24 वर्ष पुत्री मक्खन सिंह, पवनदीप कौर उम्र 17 वर्ष पुत्री गुरमीत सिंह, अमनदीप कौर उम्र 15 वर्ष पुत्री गुरमीत, पकड़िया निवासी सीमा उम्र 15 वर्ष पुत्री सुखविंदर सिंह, मंगल सिंह उम्र 9 वर्ष पुत्र सुखविंदर सिंह, बलविंदर कौर उम्र 14 वर्ष पुत्री सुखविंदर सिंह को मैक्स चालक वार्ड संख्या तीन निवासी उवैश उम्र 20 वर्ष पुत्र खुर्शीद मैक्स संख्या UK 05PA-1206 से मां पूर्णागिरि धाम ले जा रहा था। पूर्णागिरि मार्ग पर खेतखेड़ा निवासी गीता कठैत उम्र 12 वर्ष पुत्री अमर सिंह, चंद्र सिंह उम्र 58 वर्ष पुत्र प्रह्लाद सिंह को बैठाया। तेज बारिश में सुबह करीब नौ से साढ़े नौ बजे के बीच किरोड़ा नाला उफान पर था।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड – (बड़ी खबर) यहां सड़क हादसे में भाजपा नेता की दर्दनाक मौत, पत्नी और बच्चे घयाल

 

 

इसी बीच पूर्णागिरि मार्ग पर किरौड़ा नाले पर चालक ने मैक्स को पानी में आगे बढ़ा दिया। पानी का अधिक बहाव होने पर वाहन को बीच में रोक दिया। कुछ श्रद्धालु उतरे ही थे कि नाले का बहाव तेज होने से मैक्स के साथ सभी नौ लोग बह गए। इसकी सूचना मिलते ही आसपास के लोग और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। उन्होंने पोकलेन की मदद से सात लोगों को बाहर निकाला। इस दौरान श्रद्धालु मंगल और सोनी कौर बह गए।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी-(बड़ी खबर) गौला नदी में नहाने गया 12 वर्षीय बच्चे की डूबने से हुई मौत, परिजनों में कोहराम।

 

 

एसडीएम आकाश जोशी के नेतृत्व में टीम ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में चिकित्सकों ने घायल बलविंदर कौर को मृत घोषित कर दिया। एसडीआरएफ की टीम लापता मंगल और सोनी की तलाश में शारदा नदी में जुटी। दोपहर बाद सोनी का शव शारदा बैराज बनबसा में बरामद हुआ। देर शाम तक लापता मंगल की तलाश जारी थी। एसडीएम जोशी ने बताया कि दोनों मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये का चेक सौंप दिया है।