उत्तराखण्डकुमाऊं,

उत्तराखंड- यहाँ लकड़ी बीनने गए ग्रामीणों पर बाघ ने किया हमला, एक घायल, पढ़े पूरी खबर।

उधम सिंह नगर न्यूज़– उधम सिंह नगर जिले के खटीमा क्षेत्र से लगी यूपी की सीमा से लगे पचपेड़ा गांव के पांच लोग सुबह के समय लकड़ी बीनने के लिए सुरई रेंज के जंगल में गए थे। तभी इसी बीच एक युवक पर बाघ ने हमला कर दिया। उसे बचाने आए दूसरे युवक पर भी बाघ ने झपट्टा मार दिया। जिसमे दोनों घायलों युवकों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां एक का इलाज इलाज चल रहा है, जबकि दूसरे घायल युवक को घर भेज दिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  गौधाम हल्दूचौड़ में होगा विराट हनुमान जन्मोत्सव, 1600 कृष्ण भक्तों द्वारा 16 करोड़ हरि नाम समर्पित किए जाएंगे प्रभु हनुमान को

वही पूर्व जिला पंचायत सदस्य रविंद्र राणा ने बताया कि पचपेड़ा खेराना निवासी गुलाब सिंह राणा और कपूर सिंह राणा अपने तीन अन्य साथियों के साथ गांव से लगे जंगल में लकड़ी बीन रहे थे। इसी दौरान बाघ ने गुलाब सिंह पर हमला कर दिया। वही पास में खड़े कपूर सिंह ने लाठी पटककर बाघ को खदेड़ दिया। इसके बावजूद हमले में कपूर भी घायल हो गया।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल- यहाँ ओवरटेक कर रही केमू की बस ने पर्यटकों की कार में मारी टक्कर, वही मौके से गुजर रहे कुमाऊं आयुक्त ने बस चालक के खिलाफ की ये कार्यवाही

घायलों को उनके तीन अन्य साथियों ने खटीमा के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद गुलाब को घर भेज दिया गया। जबकि कपूर को आईसीयू में भर्ती किया गया है। रेंजर आरएस मनराल ने बताया कि घटना का पता लगाया जा रहा है। घायलों की मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर मुआवजा दिया जाएगा। फिलहाल वन दरोगा को घायलों का हाल लेने के लिए भेजा गया है। घटना से ग्रामीणों में दहशत है। उन्होंने वनाधिकारियों से हिंसक वन्यजीवों को आबादी से दूर करने की मांग की है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- अब ज्यादा बिजली खर्च करने पर लगेगा जोरदार झटका, उर्जा निगम की ये तैयारी