उत्तराखण्डकुमाऊं,

उत्तराखंड- यहाँ लकड़ी बीनने गए ग्रामीणों पर बाघ ने किया हमला, एक घायल, पढ़े पूरी खबर।

उधम सिंह नगर न्यूज़– उधम सिंह नगर जिले के खटीमा क्षेत्र से लगी यूपी की सीमा से लगे पचपेड़ा गांव के पांच लोग सुबह के समय लकड़ी बीनने के लिए सुरई रेंज के जंगल में गए थे। तभी इसी बीच एक युवक पर बाघ ने हमला कर दिया। उसे बचाने आए दूसरे युवक पर भी बाघ ने झपट्टा मार दिया। जिसमे दोनों घायलों युवकों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां एक का इलाज इलाज चल रहा है, जबकि दूसरे घायल युवक को घर भेज दिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल एसएसपी ने किये निरीक्षक/उपनिरीक्षक नागरिक पुलिस के तबादले, पढ़े किस कहां मिली तैनाती

वही पूर्व जिला पंचायत सदस्य रविंद्र राणा ने बताया कि पचपेड़ा खेराना निवासी गुलाब सिंह राणा और कपूर सिंह राणा अपने तीन अन्य साथियों के साथ गांव से लगे जंगल में लकड़ी बीन रहे थे। इसी दौरान बाघ ने गुलाब सिंह पर हमला कर दिया। वही पास में खड़े कपूर सिंह ने लाठी पटककर बाघ को खदेड़ दिया। इसके बावजूद हमले में कपूर भी घायल हो गया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी:(बड़ी खबर) एसएसपी नैनीताल ने कोतवाल, थाना इंचार्ज सहित 52 अधिकारी के किये तबादले

घायलों को उनके तीन अन्य साथियों ने खटीमा के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद गुलाब को घर भेज दिया गया। जबकि कपूर को आईसीयू में भर्ती किया गया है। रेंजर आरएस मनराल ने बताया कि घटना का पता लगाया जा रहा है। घायलों की मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर मुआवजा दिया जाएगा। फिलहाल वन दरोगा को घायलों का हाल लेने के लिए भेजा गया है। घटना से ग्रामीणों में दहशत है। उन्होंने वनाधिकारियों से हिंसक वन्यजीवों को आबादी से दूर करने की मांग की है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- सीएम धामी ने रक्षा बंधन से पहले महिला समूहों को 'मुख्यमंत्री सशक्त बहना उत्सव योजना' का दिया तोहफा।