उत्तराखण्डगढ़वाल,

उत्तराखंड : यहाँ उत्तराखंड की महिला सिपाही ने रौब दिखा रहे दिल्ली पुलिस के सिपाही की उतारी हेगड़ी, देखे वीडियो।

उत्तराखंड न्यूज़- उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में सपरिवार गंगा नहाने आए एक शख्स ने खुद को दिल्ली पुलिस का कॉन्स्टेबल बताते हुए जमकर हंगामा काटा। उक्त घटना यहां के कनखल थाना क्षेत्र में विश्वकर्मा घाट की है। जबकि आज कल उत्तराखंड में चार धाम यात्रा और गर्मी की छुट्टियों के चलते इन दिनों हरिद्वार में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं।

ऐसे में धर्म नगरी की सड़कों पर जगह-जगह जाम की स्थिति बनी हुई है। हालात यह है कि लोगों को कई घंटे जाम में फंसा रहना पड़ता है जिसे लेकर यातायात पुलिस भी लगातार अभियान चला रही है। सोमवार को अपने परिवार के साथ दिल्ली से नहाने आए एक युवक ने अपनी कार सड़क पर खड़ी कर दी और परिवार के साथ गंगा नहाने चला गया। मौके पर पहुंची यातायात पुलिस ने इस कार का चालान काटना चाहा तो इस युवक ने खुद को दिल्ली की यातायात पुलिस का सिपाही बताते हुए जमकर बवाल काटा।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआँ - यहाँ ट्रैन में बैठने को लेकर दो पक्षो में जमकर हुई मारपीट, जमकर चले लात घुसे, कई युवक युवतियां गंभीर रूप से घायल, देखे वीडियो

वही हंगामा बढ़ते देख मौके पर अन्य पुलिसकर्मी भी पहुंच गए। इस दौरान खुद को दिल्ली का कांस्टेबल बताते हुए अमित कुमार नाम के इस युवक ने महिला कांस्टेबल के साथ जमकर अभद्रता की। पर आखिरकार यातायात पुलिस के आगे इसकी एक ना चली और यातायात पुलिस ने गाड़ी का नो पार्किंग चालान कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  बिन्दुखत्ता- यहाँ बन रही सड़क का निरीक्षण करने पहुंचे पीडब्ल्यूडी के सुपरवाइजर के ऊपर चढ़ा रोड रोलर, गंभीर हालत में अस्पताल में किया भर्ती

यही नहीं यातायात पुलिस की महिला सिपाही की ओर से मामले की लिखित शिकायत दर्ज कर कानूनी कार्यवाही की भी तैयारी की जा रही है। एसपी ट्रैफिक के अनुसार दिल्ली पुलिस के आलाधिकारियों से भी इसकी शिकायत की जायेगी। उधर आश्रम संचालकों ने भी लोगों से सड़क किनारे वाहन ना खड़ा करने की अपील की है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ युवक को ऑनलाइन मोबाइल मांगना पड़ा भारी, पार्सल खोला तो मोबाइल की जगह गत्ते के टुकड़े देख उड़े होश।