उत्तराखण्डउधम सिंह नगरकुमाऊं,

उत्तराखंड- यहां हल्द्वानी से आया युवक नहाते समय महादेव नहर के तेज बहाव में बहा, तलाश जारी।

काशीपुर न्यूज़- साप्ताहिक बंदी के दिन छुट्टी मनाने काशीपुर आए हल्द्वानी के बनभूलपुरा निवासी चार युवक महादेव नहर के तेज बहाव में नहाने उतरे तो 4 युवकों में से एक तेज बहाव में बह गया। वही सारी रात एसडीआरएफ की टीम और स्थानीय पुलिस और स्थानीय लोगों के द्वारा काफी खोजबीन के बाद भी युवक का कुछ पता नही चला। उसको ढूंढने के प्रयास रातभर जारी रहे।

आपको बताते चलें कि पहाड़ों के जंगलों में भारी बरसात के बाद पानी का तेज बहाव काशीपुर की बहल्ला नदी की तरफ आने से जहां बाजपुर रोड के गांवों में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गयी। जिससे तेज बारिश के चलते खेत खलियान और नदी नाले उफान पर थे, जिसका निरीक्षण प्रशासनिक अमले ने क्षेत्र भर में किया। देर शाम महादेव नहर में हल्द्वानी से सैर सपाटा करने आए दो युवक नहाते हुए डूब गए। वहां खड़े लोगों ने एक व्यक्ति को बचा लिया जबकि हल्द्वानी निवासी कामिल नामक युवक डूब गया और तेज बहाव होने के चलते दूर निकल गया।

यह भी पढ़ें 👉  प्रेस क्लब अध्यक्ष की पुत्री आयुषी भट्ट 95 % अंक प्राप्त कर पाई प्रदेश में आठवी और जिले में दूसरी रैंक

जिसकी सूचना पाते ही एसडीएम अभय प्रताप सिंह तहसीलदार युसूफ अली और आईटीआई थाना इंचार्ज कोतवाल आशुतोष कुमार सिंह के साथ साथ सीओ वन्दना वर्मा व पुलिस की टीम के साथ मौके पर पहुंचे। लेकिन बहाव इतना तेज था कि 20 वर्षीय कामिल का कहीं कोई पता नहीं चला। एसडीआरएफ टीम को भी सूचना देकर गदरपुर से बुलाया गया और कई जगह कामिल को ढूंढकर बचाने का भरसक प्रयास किया गया। लेकिन रातभर खोजबीन के बाद भी तड़के तक उसका अता पता नहीं चला।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- शराब पीने के लिए बुलाने का ऑडियो वायरल करने वाली महिला सिपाही को एसएसपी ने किया सस्पेंड

वही मोटेश्वर महादेव के पास मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मोहम्मद कामिल ने माइनर की पुलिया से दो बार छलांग लगाई। जब उसने तीसरी बार छलांग लगाई तब नहर के तेज बहाव में बह गया। इस घटना से मौके पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गयी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- सेल्फी लेते समय नदी में गिरने से बिंदुखत्ता के युवक की मौत, परिजनों में मचा कोहराम।

काशीपुर में नहर में बहा कामिल तीन बहनों का इकलौता भाई है। घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना की खबर सुनते ही कामिल के परिवार जन काशीपुर पहुंच चुके हैं। जिनका रो रो कर बुरा हाल है। वही परिजनों ने बताया कि कामिल ने इसी साल केवीएम स्कूल से इंटर किया है।

फिलहाल प्रशासनिक कामिल की तलाश में जगह जगह घूम रहा है और नहर के आसपास रोक भी लगाई गई है।