उत्तराखण्डगढ़वाल,

उत्तराखंड- यहाँ जल्दबाजी में सुरक्षा गार्ड की ऐसे गई जान

  • बंद फाटक पार करते समय गार्ड की मौत

झबरेड़ा न्यूज़- ट्रेन की चपेट में आकर स्कूटी सवार एक सुरक्षा गार्ड की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सहारनपुर जिले के वीरपुर गांव निवासी अशोक कुमार उम्र 55 वर्ष एक संस्थान में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करते थे। रविवार सुबह वह रात की ड्यूटी खत्म करके स्कूटी से गांव जा रहे थे। जैसे ही वह इकबालपुर रेलवे फाटक पर पहुंचे तो फाटक बंद था।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ बरात की कार अनियंत्रित होकर सड़क पर पलटी, दो युवकों की मौत, दो घायल

 

बताया जा रहा है कि वह फाटक के नीचे से स्कूटी निकालने लगे। इस बीच एक ट्रैक पर ट्रेन आ गई। इस पर वह स्कूटी लेकर दौड़ने लगे। बताया जा रहा है कि इस ट्रेन से तो वह बच गए लेकिन दूसरे ट्रैक पर आ रही ट्रेन की चपेट में आ गए। उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी-(बड़ी खबर) कमिश्नर दीपक रावत ने कैम्प कार्यालय में सुनी जन समस्याएं, 9 साल बाद महिला की जमीन दिलवाई वापस।

 

वही एसओ अंकुर शर्मा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।