उत्तराखण्डकुमाऊं,

नैनीताल- यहाँ मैच के बाद टीम के खिलाड़ी ने रेफरी को मारा घूंसा, घायल का अस्पताल में कराया उपचार, जानिए मामला

नैनीताल नगर के डीएसए मैदान में लैंडो लीग फुटबॉल मुकाबले के बाद टीम के एक खिलाड़ी ने रेफरी को घूंसा मार दिया। इससे रेफरी घायल हो गया। हंगामे के बाद मामला कोतवाली में पहुंच गया।

 

शुक्रवार को मल्लीताल डीएसए मैदान में लैंडो लीग फुटबॉल मैच के बाद देर शाम विवाद हो गया। इस बीच टीम के एक खिलाड़ी ने हाथ मिलाने के दौरान मैच के रेफरी के मुंह में घूंसा मार दिया। इससे रेफरी की नाक से खून निकलने लगा जिसे पर वहां हंगामा हो गया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में इस बार सामान्य से ज्यादा बरसेगा मानसून, अलर्ट मोड़ पर मौसम विभाग

 

इस दौरान कुछ लोगों ने हस्तक्षेप कर मामला शांत कराया और रेफरी को अस्पताल पहुंचाया, जहां उपचार के बाद हल्द्वानी निवासी रेफरी तालिब खान को छुट्टी दे दी गई। कोतवाल हरपाल सिंह ने बताया कि मामले में जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  राजकीय सम्प्रेषण गृह (किशोर) में "बीर बाल दिवस“ का आयोजन

 

 

वहीं डीएसए के फुटबॉल सचिव पवन खनायत ने बताया कि इस मामले में शनिवार को बैठक की जाएगी। बताया कि आरोपी खिलाड़ी और उसकी टीम का रजिस्ट्रेशन निरस्त कर तीन साल के लिए प्रतिबंध करने पर चर्चा की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड-(दुःखद) रामनगर में डंपर और बाइक की जबरदस्त भिड़ंत में बाइक सवार युवक की मौत एक गंभीर रूप से घायल