उत्तराखंड- यहाँ स्मैक तस्कर की संपत्ति होगी जब्त, पुलिस ने घर खंगाला, मिले कई महत्वपूर्ण दस्तावेज
हरिद्वार न्यूज़- हरिद्वार जिले में पुलिस की टीम ने 27 लाख रुपये की स्मैक के साथ शनिवार को गिरफ्तार किए गए तस्कर की संपत्ति को जब्त करने की कार्यवाही शुरू कर दी गई है। पुलिस ने कोर्ट से सर्च वारंट लेकर आरोपी के घर को खंगाला है।
वही घर से कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज पुलिस के हाथ लगे हैं। जिसके आधार पर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक आरोपी सद्दाम उर्फ गुल्लू निवासी कासमपुर को 27 लाख की कीमत की स्मैक के साथ गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेजा गया था। पुलिस ने कोर्ट में प्रार्थनापत्र देकर आरोपी की संपत्ति जब्त करने की अनुमति मांगी थी।
जिस पर कोर्ट ने पुलिस को उसके घर का सर्च वारंट जारी किया और संपत्ति जब्त करने के आदेश दिए। रविवार को लक्सर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह, पथरी थाना प्रभारी पवन डिमरी ने टीम के साथ आरोपी सद्दाम उर्फ गुल्लू के घर की तलाशी ली। वही सीओ लक्सर मनोज ठाकुर ने बताया कि कोर्ट से सर्च वारंट के आधार पर घर की तलाशी ली गई।
बताया कि इस दौरान घर के अंदर से कई महत्वपूर्ण दस्तावेज प्राप्त हुए हैं। जिस पर जरूरी वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।