उत्तराखंड- यहाँ 650 रुपये और मोबाइल की खातिर बुजुर्ग चौकीदार की जान ले ली, पुलिस ने 24 घंटे में आरोपी को किया गिरफ्तार


देहरादून न्यूज़- राजपुर थाना क्षेत्र के सहस्रधारा रोड पर निर्माणाधीन मकान में बुधवार रात बुजुर्ग चौकीदार की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया। पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए 24 घंटे के भीतर ही दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों ने नशे की लत पूरी करने के लिए चोरी की वारदात को अंजाम दिया और विरोध करने पर चौकीदार की हत्या कर दी।
घटना ऐसे हुई
जानकारी के मुताबिक, बुधवार रात करीब दो बजे प्रवीण रावत उर्फ अमन (19) और पवन कुमार (19), दोनों निवासी सहस्रधारा, चोरी की नीयत से निर्माणाधीन मकान में घुसे। वहां सो रहे चौकीदार जर्रार अहमद (68), निवासी कैतवाड़ा, ज्वालापुर (हरिद्वार) ने जैसे ही उन्हें रुपये और मोबाइल चोरी करते देखा, तो शोर मचाने लगे। आरोपियों ने पास पड़ा लोहे का सरिया उठाकर उन पर वार कर दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
सुबह मिला शव
पुलिस कंट्रोल रूम को 28 अगस्त की सुबह सूचना मिली कि सहस्रधारा हेलिपैड के पास निर्माणाधीन मकान में चौकीदार का शव संदिग्ध हालात में पड़ा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि मृतक के सिर पर गहरे चोट के निशान थे और नाक-मुंह से खून बह रहा था। इसके बाद पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।
सीसीटीवी और मुखबिर से खुला राज
एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि घटनास्थल पर कोई सीसीटीवी कैमरा नहीं था। ऐसे में पुलिस टीम ने आसपास के मार्गों पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिसमें दो संदिग्ध युवक दिखाई दिए। इसी आधार पर मुखबिर की सूचना पर दोनों को राजपुर क्षेत्र में ऑर्चिड पार्क के पास से दबोच लिया गया।
बरामद हुए सबूत
पुलिस पूछताछ में दोनों आरोपियों ने कबूल किया कि वे नशे के आदी हैं और लत पूरी करने के लिए चोरी करते हैं। वारदात की रात भी उन्होंने चौकीदार के पास से 650 रुपये और मोबाइल चुराए थे और बाद में उन्हीं पैसों से शराब पी ली। पुलिस ने उनकी निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल सरिया और मृतक का मोबाइल फोन बरामद कर लिया है।

