उत्तराखण्डकुमाऊं,

उत्तराखंड- यहां बीच सड़क में ऑन ड्यूटी पुलिसकर्मी से भिड़े दो युवक, लोगों द्वारा बनाया गया वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरल, जांच में जुटी पुलिस, देखे वीडियो…

लोहाघाट न्यूज़- उत्तराखंड प्रदेश में आए दिन मित्र पुलिस एवं ग्रामीणों के बीच विवाद के नए-नए किस्से सुनने एवं देखने को मिलते हैं,अब खबर लोहाघाट थाना क्षेत्र के पोखरी कस्बे से सामने आ रही है। यहाँ लोहाघाट पुलिस के कांस्टेबल मदन नाथ व पोखरी क्षेत्र के दो युवकों के बीच सड़क में जोरदार हाथापाई और मारपीट हो गई। उक्त मारपीट का वीडियो वहां पर खड़े लोगों ने बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। वही कांस्टेबल मदन नाथ ने बताया कि वह सम्मन तामील कराने के लिए धुनाघाट जा रहे थे, कि पोखरी के पास सड़क किनारे 3 लोग शराब पी रहे थे।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून- कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा समारोह के उत्सव कार्यक्रम के तहत दीप प्रज्ज्वलित कर आम जनमानस को दीये वितरण किये

जिनके द्वारा उनके साथ अभद्रता करते हुए गाली गलौज और मारपीट की गई, तथा उनकी वर्दी तक फाड़ दी गई, मारपीट में उन्हें चोट लगी है तथा अपने बचाव में उन्हें भी मारपीट करनी पड़ी, जिसकी इन लोगों के द्वारा वीडियो बना ली गई है वही वीडियो बना रहे लोग पुलिसकर्मी पर अवैध वसूली करने के कई गंभीर आरोप भी लगा रहे थे।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून- मुख्यमंत्री धामी ने यहाँ किया आचौक निरीक्षण, अधिकारियों से लेकर कर्मचारियों में हड़कंप

सूचना के बाद मौके पर पहुंची 112 द्वारा मारपीट के आरोपी स्वरूप निवासी पोखरी, अशोक मेहरा निवासी तयारसो को मौके से गिरफ्तार कर लिया तथा एक आरोपी मौके से फरार हो गया। वहीं एसपी चंपावत देवेंद्र पिंचा ने कहा इस गंभीर मामले की जांच सीओ चंपावत के द्वारा की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड पुलिस ने नशा मुक्त भारत पखवाड़ा के अंतर्गत ग्राफ़िक एरा के छात्रों को नशे के खिलाफ किया जागरूक।

पुलिस ने दोनों आरोपियों व पुलिसकर्मी का उप जिला चिकित्सालय लोहाघाट में ले जा कर मेडिकल करवाया है, मामले की जांच की जा रही है, घटना की सत्यता पुलिस जांच के बाद ही पता लग पाएगी, फिलहाल दोनों आरोपी पुलिस हिरासत में है, वही पुलिसकर्मी पर कार्यवाही करने की मांग भी ग्रामीणों द्वारा की जा रही है।