उत्तराखण्डक्राइमगढ़वाल,

उत्तराखण्ड- (गजब) यहां मां गई जेल, तो बेटी ने मायके आकर संभाल लिया अवैध स्मैक का धंधा, बेटी भी पहुंची सलाखों के पीछे, जानिए पूरा मामला

रुड़की न्यूज़– उत्तराखंड राज्य में स्मैक का कारोबार बड़ी तेजी से फैल रहा है इसमें केवल पुरुष ही नहीं बल्कि महिलाएं भी शामिल है। अब खबर हरिद्वार जिले के कलियर क्षेत्र से है जहां मां के जेल जाने के बाद बेटी ने मायके में आकर अपनी मां के धंधे को संभाल लिया। लेकिन वह भी पुलिस के हत्थे चढ़ गई। पुलिस ने उसके कब्जे से 2.72 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ जारी है आइए जानते हैं पूरा मामला।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी-(बड़ी खबर) भारी बारिश के चलते हल्द्वानी की सभी नेहरे ओवरफ्लो हुई, रोडो पर आया पानी, अब तो डराने लगी बारिश, देखे वीडियो।

पुलिस द्वारा कलियर निवासी एक महिला मेहताब को करीब 3 माह पूर्व अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया था। उक्त आरोपी महिला इस समय रुड़की की जेल में बंद है। उसकी बेटी शबनम का ससुराल पथरी थाना क्षेत्र में है अवैध स्मैक के धंधे में जब मां जेल चली गई तो बेटी शबनम मायके में आकर रहने लगी। आरोप है कि शबनम मायके में रहकर अपनी मां का अवैध स्मैक का धंधा चला रही थी। इधर कलियर पुलिस को इसकी सूचना मिली तो उसके बाद पुलिस ने रहमतपुर रोड पर एक कब्रिस्तान के निकट खड़ी शबनम को देखा और उसे पुलिस ने पकड़ लिया। उसके पास से 2.72 ग्राम अवैध स्मैक मिली। जिसे वह बेचने आई थी, पुलिस पता लगा रही है कि वह स्मैक की खेप कहां से लेकर आई थी और किसे बेचने वाली थी।