उत्तराखण्डकुमाऊं,गढ़वाल,जॉब अलर्ट,

उत्तराखंड- इस विभाग में 1556 पदों पर होगी आउटसोर्स से भर्ती, एक माह में पूरी प्रक्रिया के निर्देश

देहरादून न्यूज़– उत्तराखंड के शिक्षा विभाग में जल्द ही 1556 पदों पर आउटसोर्स के माध्यम से भर्ती की जाएगी। शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि एक महीने के भीतर पूरी भर्ती प्रक्रिया पूरी कर ली जाए। यह भर्ती समग्र शिक्षा अभियान के तहत की जाएगी।

 

 

शिक्षा मंत्री ने मंगलवार को अपने शासकीय आवास पर विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में उन्होंने कहा कि प्रदेश में शिक्षा की गुणवत्ता को बेहतर करने के लिए खाली पदों को प्राथमिकता के आधार पर भरा जाएगा। इसके लिए प्रयाग पोर्टल के माध्यम से आउटसोर्स एजेंसी का चयन कर लिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में हाईकोर्ट निर्माण को लेकर गौला नदी के आसपास का क्षेत्र फ्रीज जोन घोषित, अधिसूचना हुई जारी

 

 

समग्र शिक्षा परियोजना के अंतर्गत केंद्र सरकार द्वारा वित्त पोषित कुल 1556 पद स्वीकृत किए गए हैं। इन पदों में शामिल हैं:

यह भी पढ़ें 👉  टिहरी- यहाँ जंगली मशरूम की सब्जी खाने से पति-पत्नी की हुई मौत, माँ जिला अस्पताल में भर्ती।

 

 

161 विशेष शिक्षक

324 लेखाकार और सहायक कर्मचारी

95 कॅरिअर काउंसलर

18 पद विद्या समीक्षा केंद्र के लिए

1-1 पद मनोविज्ञानी, आईसीटी मैनेजर और ट्रेनिंग मैनेजर के लिए

इसके अलावा शिक्षा मंत्री ने बताया कि बीआरपी और सीआरपी के 955 पदों पर भर्ती प्रक्रिया अंतिम चरण में है। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव-2025 के कारण राज्य में लागू आदर्श आचार संहिता समाप्त होते ही चयनित अभ्यर्थियों को तैनाती दे दी जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  रुद्रप्रयाग- यहाँ केदारनाथ पैदल मार्ग पर पहाड़ी से गिरे पत्थर की चपेट में आने से युवती की हुई दर्दनाक मौत, एक घायल।

 

 

शिक्षा विभाग की इस पहल से प्रदेश में शिक्षा व्यवस्था को मजबूती मिलने की उम्मीद है, साथ ही बेरोजगार युवाओं को रोजगार के नए अवसर भी प्राप्त होंगे।